scorecardresearch
 

जब रणवीर की वजह से सेट छोड़कर चली गई थीं सोनाक्षी

‘लुटेरा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बालीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने सह अभिनेता की एक हरकत से इतना नाराज हो गयी थी कि वह सेट छोड़कर चली गयी.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा और  रणवीर सिंह
सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह

‘लुटेरा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बालीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने सह अभिनेता की एक हरकत से इतना नाराज हो गयी थी कि वह सेट छोड़कर चली गयी.

Advertisement

रणवीर ने कहा, ‘वह मुझसे इतनी नाराज हो गयी कि वह फिल्म के सेट से बाहर चली गयी. मेरे साथ पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.’

उन्होंने इस घटना की याद करते हुए कहा, ‘एक दृश्य था जिसमें मुझे सोनाक्षी को कड़ाई से पकड़ना था और चीखकर कहना था. तुमने पुलिस को बुलाया. उस समय मैं चरित्र में इतना डूब गया था कि जितनी बार मैं संवाद बोलता मेरे मुंह से थूक निकलकर सोनाक्षी पर जा गिरती.’

रणवीर ने कहा कि इस दृश्य की रिहर्सल के दौरान चेतावनी देने के बावजूद यह घटना होने पर ‘दबंग’ की अभिनेत्री गुस्से में सेट से चली गयी.

अभिनेता ने स्वीकार किया कि इस घटना के बाद सोनाक्षी को मनाने में उसे काफी समय लगा और फिर शूटिंग बहाल हुई.

Advertisement
Advertisement