scorecardresearch
 

जब रवीना को देखते रह गए थे रणवीर, एक्ट्रेस ने सेट से निकलवा दिया था बाहर

रणवीर ने कहा था कि मैंने अपनी जिंदगी में इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थी और वे उन्हें एकटक देखे जा रहे थे. इसी के चलते रणवीर को रवीना ने सेट से निकलवा दिया था लेकिन फिर अक्षय कुमार सीन में आए.

Advertisement
X
रवीना टंडन और रणवीर सिंह
रवीना टंडन और रणवीर सिंह

Advertisement

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, नसीरूद्दीन शाह और रवीना टंडन स्टारर फिल्म मोहरा ने अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे कर लिए है. ये फिल्म अपने एक्शन सीक्वेंस और सॉन्ग्स चलते काफी चर्चा में रही थी. 'तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त' और 'टिप टिप बरसा पानी' को आज भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित सॉन्ग्स में शुमार किया जाता है. इस गाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी

रणवीर सिंह ने इसी सॉन्ग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. रणवीर ने राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके कजिन कनाडा से आए थे और वे सभी अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन थे. सभी ने आते ही अक्षय कुमार को देखने की जिद पकड़ ली थी. रणवीर के पिता इंडस्ट्री में कुछ प्रोड्यूसर्स के करीबी भी हैं, ऐसे में कुछ ही समय में पता लगा लिया गया कि अक्षय कुमार रवीना टंडन के साथ टिप टिप बरसा पानी की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

रणवीर अपने कजिन्स के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे. सेट पर रवीना को देखकर रणवीर हैरान रह गए थे. रणवीर ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थी और मैं उन्हें एकटक देखे जा रहा था. मुझे एहसास भी नहीं हुआ कि उन्हें अंकफर्टेबल लग रहा होगा लेकिन वे काफी असहज हो गई थीं और उन्होंने मुझे सेट से बाहर निकलवा दिया था.

View this post on Instagram

🎤🎤🎤❤️❤️❤️ @zoieakhtar ‘s #GullyBoy Streaming now on @primevideoin

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने आगे कहा था कि 'मैं काफी मोटा था, दांतों में ब्रेसलेट थे और मेरा फुटबॉलर रोनाल्डो जैसा हेयरकट था. मैं काफी परेशान था कि मुझे सेट से निकाल दिया गया क्योंकि मैं काफी उम्मीदों से शूटिंग देखने वहां पहुंचा था. मुझे उदास देख वहां अक्षय कुमार पहुंचे थे और उन्होंने मेरी हौंसलाअफजाई करते हुए कहा था कि उन्हें मेरे बाल पसंद हैं.'

अक्षय से अपने बारे में पॉजिटिव बातें सुनने के बाद रणवीर का मूड अच्छा हो गया था और उन्होंने साथ में एक तस्वीर भी खिंचवाई थी. हालांकि रणवीर रवीना के साथ तस्वीर खिंचवाने में नाकामयाब रहे थे.

Advertisement
Advertisement