scorecardresearch
 

जब ऋचा चड्ढा ने किया था फेक सुसाइड, बॉयफ्रेंड अली की हुई थी हालत खराब

ऋचा ने कहा कि 'चीखें सुनकर जब अली किचन में पहुंचा तो बुरी तरह घबरा गया और उसके लिए वो दो मिनट काफी ज्यादा डरावने थे लेकिन मैंने उसे कुछ समय बाद ही बता दिया कि मैं उसके साथ अप्रैल फूल प्रैंक कर रही थी.'

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा और अली फजल
ऋचा चड्ढा और अली फजल

Advertisement

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत ज्यादा ओपन ना हों. लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान ऋचा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की.

ऋचा और अली एक दूसरे के साथ प्रैंक खेलना भी काफी पसंद करते हैं. ऋचा मानती हैं कि अली एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड है. उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अली के साथ अप्रैल फूल प्रैंक खेला था.

ऋचा ने कहा कि 1 अप्रैल से पहले तक अली कई चीज़ों को लेकर काफी नेगेटिव फील कर रहा था और वो उन्हें खुश करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि '31 मार्च को मैंने टीवी पर एक बेहद डिप्रेसिंग फिल्म देखी थी. मैंने एक लंबी व्हाइट ड्रेस पहनी थी और मैं लगातार उसे कह रही थी कि लाइफ का कोई मतलब नहीं है. वो उस समय फिल्म देख रहा था और मैंने उसे कहा था कि मैं किचन से वापस जा रही हूं. मैंने किचन में जाकर कुछ चीजे़ं गिरानी शुरू की थी और सुसाइड करने का नाटक किया था. मैंने किचन का चाकू लिया और केचअप के इस्तेमाल से ऐसे एक्ट किया जैसे मैं अपने आपको चाकू मार लिया हो.'

Advertisement

View this post on Instagram

Moody much ? . . . PS - all selfies . . . . . #RichaTravels #TuesdayThoughts #TangierDiaries #MajorMood #GlobalGypsy

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

उन्होंने आगे बताया कि 'चीखें सुनकर जब अली किचन में पहुंचा तो बुरी तरह घबरा गया और उसके लिए वो दो मिनट काफी ज्यादा डरावने थे लेकिन मैंने उसे कुछ समय बाद ही बता दिया कि मैं उसके साथ अप्रैल फूल प्रैंक कर रही थी लेकिन ये सच है कि उसकी हालत खराब हो गई थी.'

View this post on Instagram

#ThrowBackThursday #mirror exercise (neck up and etc) with theatre actor @alifazal9 ... during the promotions of @fukreyreturns ... 💕 . . . . Video shot by @pulkitsamrat , vishesh tippani by @fukravarun @amandeep_khubbar ... Guddoo भैया बहुत बदमास हैं! . . . #FriendsForLife #Fukrey #BholiChoocha #Dilli @mriglamba @excelmovies. I think the giggles are courtesy @natashanayar1 ! @hairgaragebynatasha

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

वर्कफ्रंट की बात करें ऋचा अक्षय खन्ना के साथ फिल्म सेक्शन 375 में दिखाई देंगी. इस फिल्म को अजय बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज़ होगी. इसके अलावा ऋचा अश्विन अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में नज़र आएंगी. इस फिल्म में कंगना रनौत और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. वही अली फजल, संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में नज़र आएंगे. ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement