scorecardresearch
 

जब 'मुल्क' के सेट पर कैमरे देखकर ऋषि कपूर हुए असहज

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋष‍ि कपूर अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में 102 नॉट आउट के बाद उनकी फिल्म मुल्क र‍िलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
ऋष‍ि कपूर
ऋष‍ि कपूर

Advertisement

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋष‍ि कपूर अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में 102 नॉट आउट के बाद उनकी फिल्म मुल्क र‍िलीज होने जा रही है.

इस फिल्म में ऋष‍ि कपूर का किरदार बेहद संजीदा है. निर्देशक अनुभव सिन्हा का कहना है कि आ रही फिल्म 'मुल्क' की शूटिंग के दौरान एक समय ऐसा भी आया था, जब दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर बहुत असहज महसूस करने लगे थे.

क्या सियासी फायदे के लिए अबतक हल नहीं हुआ कश्मीर मुद्दा?: ऋषि कपूर

अनुभव ने अपने बयान में कहा, "ऋषि कपूर ने छह कैमरों वाले सेट-अप में काम करने के लिए खुद को उसी तरह ढालकर बेहतरीन काम किया, इसके पहले उन्होंने कभी भी ऐसे सेट-अप में काम नहीं किया था. चूंकि, वह अधिकांश फिल्मों में सिंगल कैमरा सेट-अप में काम करते रहे हैं, तो उन्हें सहज होने में एक दिन लग गया."

Advertisement

ऋषि कपूर बोले- कभी नहीं की बेटे रणबीर के करियर में दखलअंदाजी

निर्देशक ने कहा कि अदालत के दृश्यों में वास्तविकता का पुट लाने के लिए उन्होंने छह कैमरा सेट-अप से शूटिंग करने का फैसला किया और चूंकि ऋषि सिंगल या दो कैमरों के सेट-अप में अभिनय करते आए हैं तो वह बहुत असहज महसूस करने लगे, हालांकि बाद में उन्होंने खुद को छह कैमरा सेट-अप में काम करने के लिए ढाल लिया.

फिल्म में ऋषि के साथ तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, रजत कपूर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं.

Advertisement
Advertisement