रोहित शेट्टी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म बुधवार तक भारतीय बाजार में 124 करोड़ कमा चुकी है. विदेश में भी पांच दिन में 50 करोड़ रुपए कमाए हैं. रोहित शेट्टी ने सिंबा का जमकर प्रमोशन किया. हाल ही में सामने आया है कि वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान के भाई तैमूर से भी इसका प्रमोशन कराना चाहते थे.
रणवीर सिंह स्टारर सिंबा के प्रमोशन के वक्त एक रियलिटी शो के दौरान रोहित ने बताया था कि उन्होंने सारा से गुजारिश की थी कि तैमूर एक दिन के लिए सिंबा वाली टी-शर्ट पहने, तो उनकी फिल्म की ओपनिंग लग जाएगी. बता दें कि ये फिल्म तेलुगु हिट टेम्पर की ऑफिशियल रीमेक है.इसमें रणवीर एक्शन अवतार में नजर आए हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
1 day to go!!!!❤️❤️❤️🙏🙏🙏👀👀👀🤞🏻🤞🏻🤞🏻🦁🦁🦁 #simmba out tomorrow!!!
View this post on Instagram
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंटरनेशनल मार्केट में सिंबा की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. रणवीर, सारा अली खान, आशुतोष राणा और सोनू सूद जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म ने मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. शुक्रवार को फिल्म ने 1.884 मिलियन, शनिवार को 1.590 मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन, सोमवार को 779 लाख और मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. मंगलवार तक फिल्म कुल 7.159 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50.21 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
Box Office: विदेश में Simmba का धमाका, 5 दिन में 50 करोड़ कमाए
सिम्बा साल की बहुत बड़ी हिट फिल्म मानी जा रही है. तरण आदर्श के मुताबिक मुंबई सर्किट में फिल्म की कमाई उल्लेखनीय है. अकेले मुंबई सर्किट में फिल्म पांच दिन में 50 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है. मुंबई सर्किट में फिल्म ने शुक्रवार को 7.77 करोड़, शनिवार को 9.11 लारोड़, रविवार को 12.13 करोड़, सोमवार को 8.16 करोड़ और मंगलवार को 9.48 करोड़ कमाए. मुंबई सर्किट में अब तक फिल्म की कुल कमाई 46.65 करोड़ कमाए.