सुशांत सिंह राजपूत अब अपनी फिल्मों के सहारे ही फैंस के जहन में जिंदा रहेंगे. सुशांत ने अपनी पहली ही फिल्म 'काई पो चे' से बेहतरीन डेब्यू किया था लेकिन टीम इंडिया के करिश्माई खिलाड़ी एम एस धोनी की बायोपिक के सहारे वे सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे. फिल्म ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे जुड़े थे. उन्होंने इस फिल्म के लिए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रेन किया था. वे इस फिल्म के क्रिकेट कंसल्टेंट थे. उन्होंने कई महीनों तक सुशांत को धोनी की बैटिंग और विकेटकीपिंग की बारीकियां समझाई थीं.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में मोरे ने ये भी बताया कि सुशांत की बैटिंग देखकर सचिन तेंदुलकर भी चौंक गए थे. उन्होंने कहा कि ‘सुशांत धोनी की बायोपिक की तैयारी कर रहे थे और डायरेक्टर नीरज और प्रोड्यूसर अरुण ने मुझे सुशांत को बैटिंग और विकेटकीपिंग सिखाने के लिए कहा. कुछ हफ्तों के बाद, एक बार वे बांद्रा के ट्रेनिंग ग्राउंड में धोनी के प्रसिद्ध हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी तेंदुलकर वहां आए थे.'
Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
सचिन ने कहा था, प्रोफेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं सुशांत
उन्होंने आगे कहा कि 'तेंदुलकर गैलरी से देख रहे और प्रैक्टिस के बाद जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने कहा- यह लड़का कौन है? वह बेहतरीन बैटिंग कर रहा है. मैंने सचिन से कहा कि यह एक्टर सुशांत है, जो धोनी की बायोपिक की तैयारी कर रहा है. सचिन काफी चौंक गए थे और उन्होंने कहा था कि ये चाहे तो प्रोफेशनल क्रिकेट खेल सकता है. वह इतना अच्छा है.’
मोरे के मुताबिक सुशांत बेहद ईमानदारी से धोनी का रोल प्ले करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि सुशांत का विजन एकदम साफ था कि बॉल को सिर्फ क्रिकेटर की तरह नहीं बल्कि धोनी की तरह हिट करना है. सुशांत ऐसा करने में कामयाब भी रहे थे और अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर सुशांत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.