scorecardresearch
 

जब सैफ ने कहा- संजय दत्त को करना चाहिए वियाग्रा का एड

सैफ और संजय दत्त एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. लेकिन संजय तब हैरान हो गए, जब सैफ ने उनके बारे में अजीब सी बात कह दी.

Advertisement
X
सैफ अली खान और संजय दत्त
सैफ अली खान और संजय दत्त

Advertisement

संजय दत्त अपनी बायोपिक संजू के कारण चर्चा में हैं. उनकी जिदंगी का हर वाकया इस फिल्म में नजर आने वाला है. इसी के साथ उनके दोस्तों की चर्चा भी चल पड़ी है. सैफ अली खान के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा माना जाता है.

सैफ और संजय एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. दोनों परि‍णिता, एलओसी, एकलव्य जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. लेकिन एक चैट शो के दौरान सैफ ने वियाग्रा बेचने के सवाल पर संजय दत्त का नाम लिया था.

रिलीज हुआ 'संजू' का First song 'मैं बढ़िया', पापा को साबित किया गलत!

करण जौहर के चर्चित चैट शो काफी विद करण में 2007 में सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा मेहमान बने थे. इस दौरान जब करण ने रैपिड फायर राउंड में सैफ से पूछा कि किस एक्टर को वियाग्रा का विज्ञापन करना चाहिए. सैफ ने झट से संजय दत्त का नाम ले दिया.

Advertisement

संयोगवश इसके बाद करण के शो में संजय दत्त और उनकी बहन प्रिया ने शिरकत की. जब इस सवाल पर संजय की राय जानी गई तो उन्होंने अंजाने ढंग से हां और न दोनों कह दिया.

संजू से कम नहीं रहे रणबीर के अफेयर, बताया कितनी गर्लफ्रेंड रहीं

बता दें संजू फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित व निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने काम किया है. इस फिल्म का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका हैं, फैंस के साथ बॉलीवुड ने भी ट्रेलर में रणबीर की अदाकारी को सराहा है.

Advertisement
Advertisement