scorecardresearch
 

जब सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा से मांगी ट्रीट, एक्ट्रेस हो गई थीं शर्मिंदा

खानदानी शफाखाना फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. दोनों सितारों ने बॉलीवुड में आने तक की जर्नी के बारे में बताया. शो में बादशाह ने अपने हिट सॉन्ग गाकर सभी का मूड फ्रेश कर दिया.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा (फोटो: इंस्टाग्राम)
सोनाक्षी सिन्हा (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. सेक्स जैसे टैबू पर बात करती इस फिल्म से रैपर बादशाह ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. दोनों सितारों ने बॉलीवुड में आने तक की जर्नी के बारे में बताया. शो में बादशाह ने अपने हिट सॉन्ग गाकर सभी का मूड फ्रेश कर दिया.

सोनाक्षी ने बताया कि जब सलमान खान ने उन्हें ढूंढा था तब वह एक फैशन शो में ऑडियंस मैनेजर के रूप में काम कर रही थीं. सलमान खान जानते थे कि मैं शत्रुघ्न की बेटी हूं. इसके बाद सलमान खान ने उन्हें उसी शो में फिल्म के लिए अप्रोच किया. सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें उस रोल के लिए अपना वजन कम करना पड़ा. सोनाक्षी ने कहा कि इसके बाद सलमान खान ने उनसे ट्रीट मांगी थी. इस बात से सोनाक्षी काफी शर्मिंदा हो गई थी क्योंकि उनके जेब में सिर्फ 3 हजार रुपये थे जो उन्होंने उस फैशन इवेंट से कमाए थे.

Advertisement

कपिल के शो में बादशाह ने अपने स्टेज नाम के सीक्रेट का खुलासा किया. बादशाह ने बताया कि मेरा रियल नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. मुझे बादशाह नाम मेरे दोस्तों की वजह से मिला, लेकिन इसका पूरा क्रेडिट शाहरुख खान को जाता है. मेरा स्टेज नाम शाहरुख खान की बादशाह फिल्म से प्रेरित है. जब 1999 में ये फिल्म आई थी तब बहुत बड़ी हिट हुई. मेरे सारे ही दोस्त इस फिल्म के दीवाने थे. ये वही समय था जब मैंने गाने लिखने और गाने पब्ल‍िकली शुरू किए. मेरे दोस्त तभी मुझे बादशाह बुलाने लगे थे. इस तरह मेरा नाम बादशाह पड़ गया है.

गौरतलब है कि खानदानी शफाखाना का निर्देशन शिल्पी दास गुप्ता ने किया है. फिल्म समाज के उस टैबू को तोड़ने की कोशिश करती है जो सेक्स और सेक्शुअल बीमारियों पर खुल कर बात करने को अपराध मानता है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. इसमें वरुण शर्मा ने भी काम किया है.

Advertisement
Advertisement