अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की कुछ साल पहले आई फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं की हो लेकिन इस फिल्म में एक खास सीन देखने को मिला था. ये पहली बार था जब सलमान, अभिषेक और ऐश्वर्या राय एक ही सीन में नजर आए थे.
दरअसल इस फिल्म में सलमान ने एक कैमियो निभाया था. इस एक मिनट से भी छोटे वीडियो में अभिषेक बच्चन सलमान के साथ नजर आते हैं. सलमान एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका में होते हैं और वे गाना गा रहे होते है वही अभिषेक एक मुसाफिर की भूमिका में दिखते हैं और वे ट्रक में सो रहे होते हैं. उन्हें अचानक ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या रोड पर उनका इंतजार कर रही है और वे ट्रक के बाहर देखने लगते हैं. वही सलमान उनसे पूछते हैं कि दोस्त, क्या तुमने कोई सपना देखा ? अभिषेक कंफ्यूज नजर आते हैं और थोड़ी ही देर में सलमान ब्रेक लगाकर उन्हें कहते हैं, दोस्त तुम्हारी मंजिल आ गई है. बेस्ट ऑफ लक.
अभिषेक और ऐश्वर्या की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया था और क्रिटिक्स को भी ये फिल्म खास पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, शक्ति कपूर. तन्वी आजमी, सोनाली बेंद्रे जैसे कई सितारों ने काम किया था. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म के अलावा कुछ ना कहो, गुरू, रावण, बंटी और बबली, उमराव जान, धूम 2 जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. वही अभिषेक और सलमान ने इस फिल्म के अलावा साल 2004 में आई फिल्म फिर मिलेंगे में भी काम किया था.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने 1999 से लेकर 2001 तक सलमान को डेट किया था लेकिन दोनों बेहद त्रासदी भरे तरीके से अलग हुए थे और दोनों के बीच रिलेशनशिप के विवाद पर मीडिया में भी काफी कुछ लिखा गया था. सलमान इसके बाद कई महिलाओं को डेट कर चुके हैं वही ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से कुछ सालों बाद शादी रचा ली थी.