एक्टर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय ने एक बार फिर एक-दूसरे को नजरअंदाज किया है.
अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' के मुताबिक सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन के लिए दिल्ली के एक होटल में ठहरे थे. संयोग से विवेक ओबरॉय भी किसी काम से इसी होटल में थे. लेकिन दोनों का मिलना मुकम्मल नहीं हो पाया. गौरतलब है साल 2003 में विवेक ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में सलमान खान के द्वारा उन्हें धमकी दिए जाने की बात की थी और उसके बाद से आज तक कई बार दोनों एक दूसरे के सामने आए हैं, विवेक ने माफी मांगने की बात भी कही थी लेकिन 'बजरंगी भाई' ने आज तक उनको माफ नहीं किया.
वैसे विवेक के करीबी ने अखबार से कहा, 'अगर विवेक को इस बात का पता होता की सलमान खान भी उसी होटल में रुके हैं तो वो जरूर उनसे मिलने जाते लेकिन विवेक को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि होटल में और कौन-कौन से गेस्ट रुके हुए हैं.'