बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन और ‘दबंग’ सलमान खान मिलें तो चर्चा होना आम सी बात है. 9 अक्टूबर की रात दोनों दिग्गज मिले तो गर्मजोशी देखने लायक थी. दोनों स्टार बॉक्स ऑफिस इंडिया अवॉर्ड्स के मौके पर मिले थे. लेकिन दोनों की गर्मजोशी भरी मुलाकात को देखकर लगता है कि ‘दबंग’ ने ‘शहंशाह’ को जन्मदिन की बधाई एडवांस में ही दे दी है.
11 अक्टूबर को महानायक का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाईयां मिलती हैं. लगता है सलमान ने इस बार बिग-बी को जन्मदिन की बधाई देने में बाजी मार ली है. वैसे कुछ ही महीने पहले ये दोनों स्टार मुंबई के महबूब स्टूडियो में भी मिले थे. उस समय दोनों अलग-अलग अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. बिग-बी फिल्म ‘बागबान’ में सलमान के बाबूजी का किरदार निभा चुके हैं.