scorecardresearch
 

जब सलमान ने गुनगुनाया 'ईद' का गाना

पिछले दिनों सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के ईद के स्पेशल गाने के लॉन्च पर खुद भी गाना गाया. गाने के बोल हैं 'आज की पार्टी मेरी तरफ से'.

Advertisement
X
गाना गुनगुनाते सलमान खान
गाना गुनगुनाते सलमान खान

पिछले दिनों सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के ईद के स्पेशल गाने के लॉन्च पर खुद भी गाना गाया. गाने के बोल हैं 'आज की पार्टी मेरी तरफ से'.

Advertisement

दरअसल प्रीतम के म्यूजिक पर सिंगर मीका सिंह ने यह ईद का गाना गाया है. सॉन्ग लॉन्च के दौरान जब मीका सिंह और प्रीतम स्टेज पर यह गाना गा रहे थे उसी वक्त उन्होंने सलमान खान और गीतकार शब्बीर अहमद को भी स्टेज पर बुला लिया और चारों ने मिलकर इस ताबड़तोड़ गाने को गाया. सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म 'किक' में भी 2 गाने गाए थे.

ईद के मौके पर इस साल रिलीज होने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान के साथ करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement