कविता बड़जात्या की डिटेक्टिव ड्रामा 'सम्राट ऐंड कंपनी' फिल्म का बड़ा हिस्सा शिमला में शूट हुआ है. पूरी कास्ट के साथ वहां शूटिंग चल रही थी कि तभी वहां स्थानीय लोगों में हंगामा मच गया कि करीना कपूर शूटिंग कर रही हैं और उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई.
लेकिन यह करीना कपूर नहीं बल्कि राजीव खंडेलवाल के साथ अपना करियर शुरू करने जा रहीं मदालसा शर्मा थीं. ऐसा उनके लुक्स की वजह से हुआ. हालांकि मदालसा ने इसकी परवाह न करते हुए कुछ लोगों से मुलाकात की और उन्हें तस्वीरें खींचने का मौका भी दिया.
कविता बड़जात्या की 'सम्राट ऐंड कंपनी' 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है. राजश्री प्रोडक्शंस की इस फिल्म को कौशिक घटक ने डायरेक्ट किया है.