हम सभी को पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान का सेंस ऑफ ह्यूमर हमेशा से जबरदस्त रहा है. इस मामले में वो अपने दोस्तों की टांग खींचने में कभी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में शाहरुख के इस मिजाज का शिकार बन गए उनके दोस्त करण जौहर, जिनको शाहरुख ने एक अविष्कारी रूप में फुटबॉल का पाठ पढ़ा दिया.
Am officially pronouncing myself as wannabe....watching the match only because the world is....
— Karan Johar (@karanjohar) July 13, 2014
हर किसी की तरह करण ने भी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान ट्विटर पर अपने कमेंट लिखे. हालांकि उन्हें खेल के बारे में ज्यादा नहीं पता, ये बात उन्होंने अपने कमेंट्स में स्वीकार भी की और लिखा कि वो जानना चाहते हैं. बस फिर क्या था , इस पर चुटकी लेते हुए शाहरुख ने तुरंत कमेंट किया कि, 'स्वीकार करना अच्छी बात है. जो हो रहा है वो हम सब को अच्छा लगता है. सफेद जर्सी में जर्मनी की टीम है और नीली जर्सी में अर्जेंटीना, और जो गोल गोल चीज दिख रही है , वो फुटबॉल है.'
@karanjohar it's ok to accept.V all like what's 'happening'. Just so u know Germany in White Argentima in Blue. The round thing is the ball.
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) July 13, 2014
इस चुटकी से शर्मशार हुए करण ने फिर खुद एक कमेंट लिखा कि 'मेरे लिए ये वाकई शर्म की बात है जब मेरी मां और आंटी किसी खेल के बारे में मुझसे ज्यादा जानकारी रखते हैं.'
That awkward moment when your mother and aunt know more about a sport than you do....hanging my clueless head in shame!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) July 13, 2014