scorecardresearch
 

ट्विटर पर शाहरुख ने की करण की खिंचाई

हम सभी को पता है कि बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में शाहरुख खान का सेंस ऑफ हयूमर हमेशा से जबरदस्‍त रहा है. इस मामले में वो अपने दोस्‍तों की टांग खींचने में कभी नहीं हिचकिचाते.

Advertisement
X
शाहरुख और करण जौहर
शाहरुख और करण जौहर

हम सभी को पता है कि बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में शाहरुख खान का सेंस ऑफ ह्यूमर हमेशा से जबरदस्‍त रहा है. इस मामले में वो अपने दोस्‍तों की टांग खींचने में कभी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में शाहरुख के इस मिजाज का शिकार बन गए उनके दोस्‍त करण जौहर, जिनको शाहरुख ने एक अविष्‍कारी रूप में फुटबॉल का पाठ पढ़ा दिया.

Advertisement

 

हर किसी की तरह करण ने भी फीफा वर्ल्‍ड कप फाइनल के दौरान ट्विटर पर अपने कमेंट लिखे. हालांकि उन्‍हें खेल के बारे में ज्‍यादा नहीं पता, ये बात उन्होंने अपने कमेंट्स में स्‍वीकार भी की और लिखा कि वो जानना चाहते हैं. बस फिर क्‍या था , इस पर चुटकी लेते हुए शाहरुख ने तुरंत कमेंट किया कि, 'स्‍वीकार करना अच्‍छी बात है. जो हो रहा है वो हम सब को अच्‍छा लगता है. सफेद जर्सी में जर्मनी की टीम है और नीली जर्सी में अर्जेंटीना, और जो गोल गोल चीज दिख रही है , वो फुटबॉल है.'

 

इस चुटकी से शर्मशार हुए करण ने फिर खुद एक कमेंट लिखा कि 'मेरे लिए ये वाकई शर्म की बात है जब मेरी मां और आंटी किसी खेल के बारे में मुझसे ज्‍यादा जानकारी रखते हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement