सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान इस फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं और फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख और अमिताभ ने एक दिलचस्प तरीका खोजा है. प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से यूट्यूब चैनल से शाहरुख और अमिताभ की बातचीत के कुछ वीडियोज रिलीज किए जा रहे हैं जिनमें फिल्म बदला से जुड़ी बातचीत होगी.
मंगलवार को फिल्म का पहला वीडियो रिलीज किया गया जिसमें अमिताभ और शाहरुख बातचीत करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख अमिताभ से कई सवाल करते हैं और अमिताभ उनके जवाब देते हैं. इसी बीच बिग-बी भी शाहरुख से एक सवाल पूछ लेते हैं. अमिताभ पूछते हैं, "मुझे एक बात बताइए आपने फिल्म का वो पोस्टर क्यों रद्द कर दिया जिसे मैंने फाइनल किया था? मैंने जब पूछा तो टीम वालों ने बताया कि बॉस ने हटाने को कहा है."
View this post on Instagram
इस पर शाहरुख कहते हैं कि सर मुझे तो ऑफिस में कोई बॉस मानता ही नहीं है. दोबारा पूछे जाने पर शाहरुख बताते हैं कि मैं पहले से आपके साइन किए पोस्टर्स कलेक्ट करता रहा हूं और आपके द्वारा फाइनल किया गया पोस्टर मुझे इतना पसंद आया था कि उस पर आपके साइन करा के मैं उस पोस्टर को रखना चाहता था. शाहरुख वहीं पर बिग-बी से उस पोस्टर को साइन कराते हैं.
साथ ही शाहरुख फैन्स को वीडियो में दिखाते भी हैं कि अमिताभ ने फिल्म के लिए कौन सा पोस्टर फाइनल किया था जिसे कैंसिल करके शाहरुख ने दूसरा पोस्टर लॉन्च करा दिया था. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान बहुत कम ही फिल्मों में साथ नजर आए हैं लेकिन ये दोनों स्टार्स जब भी किसी मंच पर साथ होते हैं तो दोनों एक दूसरे की कंपनी को खूब एन्जॉय करते हैं.