scorecardresearch
 

गौरी के लिए लड़की बनते थे शाहरुख खान!

23 अप्रैल से शुरू होने जा रहे 'द कपिल शर्मा शो' के फर्स्ट एपिसोड की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने बताया कि वह गौरी से बात करने के लिए लड़की बनते थे.

Advertisement
X
गौरी खान और शाहरुख खान
गौरी खान और शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 24 साल से ज्यादा का समय बीत गया है. शाहरुख ने बताया कि शादी से पहले गौरी से बात करना आसान नहीं था. इसके लिए वह लड़कियों की आवाज निकालकर उनके घरवालों को बेवकूफ बनाकर गौरी से बात करते थे.

शाहरुख अपनी फिल्म 'फैन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड के दौरान कुछ बातें शेयर कीं. बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग सोमवार को हुई है.

कपिल ने शाहरुख से जब 'सेल्फी' कल्चर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'आज जैसे हमारे पास मोबाइल फोन हैं, उस समय हमारे पास सिर्फ लैंडलाइन टेलीफोन हुआ करते थे. उन दौरान जब भी मुझे गौरी से बात करने के लिए फोन करता था उसका भाई विक्रांत फोन उठाता था. तब मैं उससे लड़कियों की आवाज में बात करता था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'फोन पर मैं लड़कियों की आवाज में कहता था कि क्या मैं गौरी से बात कर सकता हूं और उसे लगता था कि फोन पर गौरी की कोई सहेली है. यहां तक कि आज भी विक्रांत को पता नहीं है कि लड़की की आवाज में हमेशा मैं ही फोन करता था. लेकिन यह एपिसोड देखने के बाद उन्हें पता चल जाएगा कि वह मैं ही हुआ करता था.'

बता दें कि शाहरुख फिल्म 'फैन' में दो किरदार निभा रहे हैं . फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होगी. वहीं, 'द कपिल शर्मा शो' 23 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement