शाहरुख खान पिछले कुछ समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर कई कारणों से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में शाहरुख खान खास कारण से ट्रेंड हो रहे थे. दरअसल उनके बर्थ डे में अभी एक महीने का समय बाकी था लेकिन उनके ग्लोबल फैंस अभी से ही उनके बर्थ डे को लेकर ट्विटर पर #1MonthForSRKDay हैशटैग को ट्रेंड करा रहे थे. अब उनका दूरदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख एंकरिंग करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान एक टीवी एंकर के तौर पर दूरदर्शन पर नजर आए. उनके साथ एक लेडी एंकर भी मौजूद थी. इस वीडियो में एंकर कहती हैं कि वे अब कुमार शानू परफॉर्म करने जा रहे हैं. इस पर शाहरुख पूछते हैं कि क्या ये वही शानू जो हैं जो किशोर कुमार की तरह गाने के लिए मशहूर हैं? इस पर महिला एंकर ने कहा कि उन्हें लगता है कि कुमार शानू का एक अलग अंदाज है और उनकी परफॉर्मेंस के बाद ही देखा जाएगा और उनके बारे में ओपिनियन बनाना सही होगा कि नहीं. इसके बाद कुमार शानू स्टेज पर गाना गाने पहुंचे.
#ShahrukhKhan as a tv anchor for a singing programs of #Doordarshan. #srk #shahrukh @memorable_90s pic.twitter.com/MMyIK3PERG
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) October 3, 2019
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पिछले काफी वक्त से ऐसे गॉसिप्स शुरू हो गए हैं कि सुपरस्टार के स्टारडम पर काफी नेगेटिव प्रभाव पड़ा है क्योंकि उनकी पिछली तीन फिल्में बॉक्सऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई हैं. इसके बाद शाहरुख ने पहली बार कुछ ऐसा किया जो वह आम तौर पर नहीं करते हैं. बेहद बिजी लाइफ जीने वाले शाहरुख ने काम से ब्रेक लिया और अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने चले गए.
फैंस को शाहरुख से है ये उम्मीद
अब फैंस को उम्मीद है कि शाहरुख खान अपने बर्थ डे के दिन अपनी नई फिल्म की घोषणा कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले आमिर खान ने भी अपने बर्थ डे के दिन ही अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी. आमिर खान की इस फिल्म में करीना कपूर नजर आएंगी. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है.