बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वह पुराने और पारम्परिक फैशन की दीवानी हैं और एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा मधुबाला के साड़ी पहनने के तरीके और उनकी तरह सजने की नकल की थी. बॉलीवुड में इन दिनों भारतीय सिनेमा की 100वीं वर्षगांठ पूरी होने का जश्न मनाया जा रहा है.
सोनम ने बताया, 'मधुबाला ने एक फिल्म के गाने 'अच्छा जी मैं हारी.' में बड़े ही खूबसूरत तरीके से एक साड़ी पहनी थी और मैंने वही साड़ी उसी तरीके से फिल्म फेयर की प्रेस वार्ता में पहनी थी.'
उन्होंने कहा, 'यह काले रंग के किनारे के साथ नीले रंग की खूबसूरत साड़ी थी और उसके साथ पीछे की तरफ बटन लगे आधे से कुछ ज्यादा लम्बे बांह की ब्लाऊज थी.'
बॉलीवुड में अपने फैशन और स्टाइल के लिए पहचानी जाने वाली सोनम ने कार्यक्रम में पुराने जमाने की हेयरस्टाइल के साथ ठीक वही साड़ी पहनी थी और साथ में लाल रंग की लिपस्टिक लगाई थी, जो मधुबाला की पहचान थी.
मधुबाला के अलावा पुराने जमाने की अभिनेत्रियों में सोनम को साधना, शर्मिला टैगोर, स्मिता पाटिल और शबाना आजमी पसंद हैं.