जॉर्जियो अरमानी स्टाइल बिजनेस में अपने चार दशक का जश्न मना रहे हैं और इस महीने की 'वोग' मैग्जीन में ऐक्ट्रेस और स्टाइल आइकन सोनम कपूर ने उन्हें अपनी और से सम्मान से नवाजा है, और यह सम्मान खास तौर से उनके काम के लिए है.
'वोग' ने इस मौके पर फैशन और फिल्म दोनों को एक साथ कैप्चर किया है और इस तरह का कॉम्बिनेशन अरमानी की पहली पसंद रहा है. सोनम कपूर इस मौके पर अरमानी की सिग्नेचर ड्रेस में भी नजर आईं. सोनम कपूर कहती है, 'मेरा मानना है कि परिधानों को आप पर हावी नहीं होना चाहिए बल्कि आपको परिधानों को पहनना आना चाहिए, और जॉर्जियो अरमानी इसी फिलॉसफी पर काम करते हैं. उन्होंने फैशन के आगे की चीजें डिजाइन की हैं और उन्होंने औरतों को औऱ अधिक शक्तिशाली होने का एहसास कराया है.' इस शूट को पेरि स में अंजाम दिया गया है.