scorecardresearch
 

सोनम कपूर ने कहा, डैडी यू लुक हैंडसम

मंगलवार को बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने डैड अनिल कपूर को एक कंप्लीमेंट देते हुए कहा, 'डैड आप बहुत हैंडसम लग रहे हो हो.'

Advertisement
X

मंगलवार को बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने डैड अनिल कपूर को एक कंप्लीमेंट देते हुए कहा, 'डैड आप बहुत हैंडसम लग रहे हो हो.'

Advertisement

दरअसल, अनिल कपूर अपना पहला टीवी सीरियल '24' लेकर आ रहे हैं. इसके लिए इन दिनों वे प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं. हाल ही में वे झलक के सेट पर पहुंचे और माधुरी दीक्षित और करण जौहर के साथ नजर छोटे पर्दे पर दिखे.

अनिल कपूर ने झलक के सेट से इस कार्यक्रम के जजों के साथ एक फोटो अपने ट्विटर अकांउट पर पोस्ट किया. इसके बाद उन्हें कई लोगों ने सराहा. सराहने वालों में उनकी बेटी सोनम कपूर भी थीं.

सोनम ने अनिल कपूर के ट्वीट पर रि-ट्वीट करते हुए कहा कि पिता जी आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं. गौरतलब है कि अनिल कपूर इस तस्वीर में ब्लैक सूट में नजर आ रहे थे.

गौरतलब है कि अनिल कपूर अमेरिकी टीवी सीरिज '24' पर आधारित भारतीय शो '24' के द्वारा छोटे परदे पर आने को तैयार हैं. इस टीवी सीरीज में अनिल कपूर के साथ शबाना आजमी और छोटे परदे की जानी मानी एंकर मंदिरा बेदी भी होंगी. शो में शबाना आजमी तब आएंगी जब अनिल कपूर इस शो में गायब हो जाएंगे और उनके मिशन को आगे बढ़ाएंगी.

Advertisement
Advertisement