आज हम आपकी मुलाकात एक ऐसे गायक से कराने वाले हैं जो सड़क किनारे गाता है लेकिन उसे सुनने के लिए भीड़ जुट जाती है. मुंबई की दौड़ती भागती सड़कों पर भी उससे सुनने के लिए लोगों के कदम ठहर जाते हैं.
वो फकीर मस्त गाता रहा और लोग उसे सुनते रहे. किसी ने उससे नाश्ते के बारे में पूछा तो किसी ने गाना रिकॉर्ड करने की पेशकश की लेकिन कोई उसे पहचान
नहीं सका. एक शख्स तो 12 रुपये भीख में भी देकर चला गया. आखिर वो कौन था, जिसने भिखारी का रूप धरकर अपनी पहचानी आवाज के साथ भी पहचान छुपा ली.
दरअसल हुआ यूं कि हाल ही में सोनू निगम मुंबई के जुहू इलाके में वेश बदलकर सड़क पर आए. सोनू निगम ने यहां सड़क के किनारे बैठकर गाना शुरू कर दिया. सोनू का गाना सुनने के लिए लोग सड़क पर इकट्ठा होने लगे. लेकिन इस दौरान कोई भी सोनू निगम को पहचान नहीं पाया. हालांकि सोनू को लगा था कि उन्हें कोई तो पहचान लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
दिलचस्प है कि मेकअप के कोहरे में किसी ने भी सोनू को नहीं पहचाना. वो खामोशी से आए और गुनगुना कर सबके दिल में ठहर गए. बस कुछ पलों में ही सबके पांव ठिठक गए. एक गाना दिल में उतर गया. भिखारी गायक अमीर होता चला गया. जो कि हर तरह की कला में पहले से ही अमीर है.