scorecardresearch
 

अमिताभ से लेकर प्रियंका तक, स्टार्स ने जब फ्री में किया काम, नहीं ली कोई फीस

ऐसा पहली बार नहीं किसी स्टार ने अपने काम की फीस नहीं ली हो. इससे पहले भी कई स्टार्स ने कई प्रोजेक्ट्स के लिए फ्री में काम किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

एक्ट्रेस काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' ट्रेंड में बनी हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि पूरी स्टारकास्ट ने इस फिल्म में फ्री में काम किया है. किसी ने भी देवी के लिए फीस नहीं ली है. ऐसा पहली बार नहीं किसी स्टार ने अपने काम की फीस नहीं ली हो. इससे पहले भी कई स्टार्स ने कई प्रोजेक्ट्स के लिए फ्री में काम किया है.

कटरीना कैफ

एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने फिल्म अग्निपथ में एक चिकनी चमेली आइटम नंबर किया है. कटरीना का ये गाना जबरदस्त वायरल हुआ. देसी मार्टिनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस सॉन्ग के लिए एक भी रुपया नहीं लिया.

View this post on Instagram

Takin’ it to the streets 🎶 Effortless streetwear with optimum performance functionality | The new Reebok x @victoriabeckham capsule collection launching on the 13th of March at select Reebok stores 🏬 & www.shop4reebok.com @reebokindia #ReebokXVictoriaBeckham #SportTheUnexpected 📸 @abheetgidwani

Advertisement

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

डिजाइनर्स पर भड़के पारस छाबड़ा, आरोपों को बताया सस्ती पब्लिसिटी पाने का तरीका

आर माधवन ने पत्नी संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा ये स्पेशल मैसेज

रानी मुखर्जी

कभी खुशी कभी गम में रानी मुखर्जी का शानदारा मगर छोटा रोल था. फिल्म के लिए रानी ने फ्री में काम किया था.

अमिताभ बच्चन

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन जब भोजपुरी फिल्मों के डारेक्टर बने तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्मों में रोल ऑफर किया. अमिताभ ने फिल्मों में काम करने के लिए उनसे से एक भी पैसा नहीं लिया था. इसके अलावा अमिताभ ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में भी फ्री में काम किया था.

View this post on Instagram

“मिज़ाज में थोड़ी सख़्ती ज़रूरी है जनाब ; लोग पीकर ख़ाली कर देते अगर समंदर खारा ना होता !!” ~ ef aM

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

शाहरुख खान

शाहरुख फिल्म भूतनाथ में नजर आए थे. इसके बाद फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स में शाहरुख का छोटा सा रोल था. भूतनाथ रिटर्न्स के लिए शाहरुख ने कोई पैसा नहीं लिया था.

View this post on Instagram

Advertisement

To everybody here’s looking at all the colours of light. May your happiness be in all shades, vibrancy & madness of these colours. Happy Holi & be safe.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय की फिल्म बॉस के लिए सॉन्ग किया था. इसके लिए उन्होंने पैसे नहीं मांगे थे.

View this post on Instagram

Stay home, stay out of trouble. Basically. #stayhomestaysafe #chupchaapgharpebaitho #lifeinthetimeofcorona

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर

दोनों ही एक्ट्रेसेज ने शाहरुख खान की फिल्म Billu के लिए डांस नंबर किए थे और दोनों ने ही चेक लेने से मना कर दिया था.

View this post on Instagram

Girls just wanna have sun 🌞

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

View this post on Instagram

We have already been living in color over the past few days. Literally. Nick’s first Holi was made so special being home. May everyone celebrating have a very happy and safe Holi.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

Advertisement
Advertisement