एक्ट्रेस काजोल की शॉर्ट फिल्म 'देवी' ट्रेंड में बनी हुई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि पूरी स्टारकास्ट ने इस फिल्म में फ्री में काम किया है. किसी ने भी देवी के लिए फीस नहीं ली है. ऐसा पहली बार नहीं किसी स्टार ने अपने काम की फीस नहीं ली हो. इससे पहले भी कई स्टार्स ने कई प्रोजेक्ट्स के लिए फ्री में काम किया है.
कटरीना कैफ
एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने फिल्म अग्निपथ में एक चिकनी चमेली आइटम नंबर किया है. कटरीना का ये गाना जबरदस्त वायरल हुआ. देसी मार्टिनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस सॉन्ग के लिए एक भी रुपया नहीं लिया.
View this post on Instagram
Advertisement
डिजाइनर्स पर भड़के पारस छाबड़ा, आरोपों को बताया सस्ती पब्लिसिटी पाने का तरीका
आर माधवन ने पत्नी संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा ये स्पेशल मैसेज
रानी मुखर्जी
कभी खुशी कभी गम में रानी मुखर्जी का शानदारा मगर छोटा रोल था. फिल्म के लिए रानी ने फ्री में काम किया था.
अमिताभ बच्चन
दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन जब भोजपुरी फिल्मों के डारेक्टर बने तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्मों में रोल ऑफर किया. अमिताभ ने फिल्मों में काम करने के लिए उनसे से एक भी पैसा नहीं लिया था. इसके अलावा अमिताभ ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में भी फ्री में काम किया था.
View this post on Instagram
“मिज़ाज में थोड़ी सख़्ती ज़रूरी है जनाब ; लोग पीकर ख़ाली कर देते अगर समंदर खारा ना होता !!” ~ ef aM
शाहरुख खान
शाहरुख फिल्म भूतनाथ में नजर आए थे. इसके बाद फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स में शाहरुख का छोटा सा रोल था. भूतनाथ रिटर्न्स के लिए शाहरुख ने कोई पैसा नहीं लिया था.
View this post on Instagram
Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय की फिल्म बॉस के लिए सॉन्ग किया था. इसके लिए उन्होंने पैसे नहीं मांगे थे.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर
दोनों ही एक्ट्रेसेज ने शाहरुख खान की फिल्म Billu के लिए डांस नंबर किए थे और दोनों ने ही चेक लेने से मना कर दिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram