scorecardresearch
 

सरेआम छेड़छाड़ का शिकार हुईं सनी लियोन

मुंबई में सनी लियोन सरेआम छेड़छाड़ का शिकार हो गईं. दरअसल, सनी अपनी आने वाली फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस 2' के प्रमोशन के लिए ऑटो पर सवार थीं और इस दौरान किसी ने उनके साथ बदतमीजी की.

Advertisement
X
फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस' के प्रमोशन के दौरान सनी लियोन
फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस' के प्रमोशन के दौरान सनी लियोन

मुंबई में सनी लियोन सरेआम छेड़छाड़ का शिकार हो गईं. दरअसल, सनी अपनी आने वाली फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस 2' के प्रमोशन के लिए ऑटो पर सवार थीं और इस दौरान किसी ने उनके साथ बदतमीजी की.

Advertisement

प्रमोशन के तहत सनी लियोन ऑटो के पीछे अपनी फिल्‍म के उत्तेजक पोस्‍टर लगा रही थीं कि तभी किसी ने उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया. सूत्र के मुताबिक, 'जिस रिक्‍शा स्‍टैंड के पास प्रमोशन चल रहा था वहां कुछ हमलावर इकट्ठा हो गए और सनी के बेहद करीब आने की कोशिश करने लगे'.

सनी ने एक अखबार से खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि भीड़ में से कोई उन्‍हें गलत ढंग से छूने की कोशिश कर रहा था. सूत्र ने कहा, 'हम फिल्‍म का प्रमोशन और ऑटो चालकों से बातचीत कर रहे थे कि अचानक चीजें हाथ से निकल गईं. पुलिस को दखल देना पड़ा और उन सभी लोगों को वहां से हटाना पड़ा जो ऑटो को घेरकर खड़े थे. ऑटो में सनी बैठी हुईं थीं'.

प्रमोशन के दौरान सनी ब्‍लैक टाइट्स और व्‍हाइट तथा पिंक टॉप में नजर आईं. इस दौरान उन्‍होंने ऑटो चालकों से गप्‍पे मारी और फिल्‍म के पोस्‍टर चिपकाए. उनमें से कुछ ऑटो चालक पोस्‍टर चिपकाने में सनी की मदद भी कर रहे थे. फिल्‍म के पोस्‍टर में लिखा था, 'रागिनी का नया एमएमएस देख क्‍या?' और 'रागिनी यहां बैठी थी'.

Advertisement

आपको बता दें कि पुराने जमाने में फिल्‍म के प्रमोशन के लिए ट्रक, बस, टैक्‍सी और ऑटो के पीछे पोस्‍टर चिपकाए जाते थे. 'रागिनी एमएमएस 2' की निर्माता एकता कपूर ने भी प्रमोशन के इसी पुराने तरीके को चुना है.

Advertisement
Advertisement