scorecardresearch
 

सनी लियोन ने बताया- शाहरुख खान हैं बेहतरीन और समर्पित पिता

सनी ने कहा, 'शाहरुख खान एक अत्यंत समर्पित पिता हैं. यहां तक कि जब उनका बड़ा बेटा आया तो उन्होंने जिस तरह से ध्यान दिया वह बेहतरीन था.'

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

Advertisement

अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान एक बेहतरीन और समर्पित पिता हैं.

सनी शाहरुख की हालिया फिल्म 'रईस' में एक खास गीत 'लैला मैं लैला' में है. शूटिंग के दौरान सनी ने शाहरुख खान को अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताते हुए देखा. इस दौरान अबराम भी वहां रहे.

सनी ने कहा, 'मैं अबराम से सेट पर मिली . वह बहुत प्यारा है. मैं उससे करीब सात महीने पहले मिली थी.' सनी ने अबराम के साथ कुछ समय बिताया. सनी ने कहा, 'वह अपने पापा के साथ बहुत व्यस्त था. वह बहुत प्यारा है. मैं उसको परेशान नहीं करना चाहती थी.'

शाहरुख खान तीन बच्चों- बेटे आर्यन और अबराम और बेटी सुहाना के पिता है. सनी ने कहा, 'शाहरुख खान एक अत्यंत समर्पित पिता हैं. यहां तक कि जब उनका बड़ा बेटा आया तो उन्होंने जिस तरह से ध्यान दिया वह बेहतरीन था.'

Advertisement

शाहरुख की फिल्म 'रईस' गुजरात के 1980 की एक शराब तस्कर की कहानी है. तस्कर के व्यापार को एक सख्त पुलिस अधिकारी नाकाम कर देता है. इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान भी हैं.

Advertisement
Advertisement