सनी लियोन और हनी सिंह साथ हों तो ड्रामा होना तो बनता है बॉस! ऐसा ही कुछ हुआ एकता कपूर की आने वाली फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के सेट पर जब सनी लियोन को देखकर लोग 'दिन है सनी सनी...' के सिंगर योयो हनी सिंह को भूल गए.
हुआ कुछ यूं कि फिल्म में एक गाने के लिए सनी लियोन और हनी सिंह को साथ में शूटिंग करनी थी. शूटिंग का पहला दिन तो अच्छे से निकल गया लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि सनी लियोन भी शूटिंग पर आई हैं तो दूसरे दिन लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सनी लियोन के सामने हनी सिंह की लोकप्रियता फीकी नजर आई और लोग 'योयो' को छोड़ लियोन की पीछे भागते नजर आए. पॉर्न स्टार की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. खबरों की मानें तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे कंट्रोल करने के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी बुलानी पड़ी. सेट पर मौजूद लोगों का फोन भी स्विच ऑफ करा दिया गया जिससे इस पूरे हंगामे की फोटो लीक न हो सके.