scorecardresearch
 

पवित्र रिश्ता के लिए जब सुशांत को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, अंकिता लोखंडे को लगाया था गले

एकता कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. 10वें इंडियन टेलीविजन एकेडेमी अवॉर्ड में सुशांत को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ये अवॉर्ड मिला था.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से थी. सुशांत को शो पवित्र रिश्ता से फेम मिला. मानव देशमुख के किरदार ने सुशांत को घर घर में लोकप्रिय बनाया. इस शो की बदौलत अपने करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.

जब पवित्र रिश्ता के लिए सुशांत को मिला अवॉर्ड

एकता कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. 10वें इंडियन टेलीविजन एकेडेमी अवॉर्ड में सुशांत को बेस्ट एक्टर पॉपुलर ड्रामा कैटेगरी में ये अवॉर्ड मिला था. अपना नाम अनाउंस होते ही सुशांत ने अपने बगल में बैठी अंकिता लोखंडे को गले से लगाया था. सुशांत का नाम सुनने के बाद अंकिता काफी एक्साइटेड दिखी थीं.

Advertisement

रिया संग वायरल महेश भट्ट की पुरानी तस्वीरें, सोशल मीड‍िया पर यूजर्स ने उठाए सवाल

View this post on Instagram

Sushant 1st award ever wins a #marutidzire .. popular actor #itaawards2010 ..memories..

A post shared by Anu Ranjan (@anuranjan1010) on

सुशांत ने ये अवॉर्ड अपनी मां को डेडिकेट किया था. अपनी स्पीच में सुशांत ने बालाजी टेलीफिल्म्स और एकता कपूर का शुक्रिया अदा किया था. मालूम हो, पवित्र रिश्ता बालाजी टेलीफिल्म्स के मोस्ट पॉपुलर शोज में से एक हैं. शो के दौरान ही सुशांत और अंकिता का प्यार परवान चढ़ा था. दोनों ने शो में पति पत्नी का रोल किया था. उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. सुशांत ने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था. उन्हें फिल्मों में अपना करियर बनाना था.

सुशांत ने खत्म किया था यशराज फिल्म्स से कॉन्ट्रैक्ट, रिया ने पुलिस को दिया बयान

सुशांत ने फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. टीवी पर सफलता का स्वाद चखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री में भी हिट हुए. सुशांत ने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. सफल करियर को जी रहे सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने सेलेब्स और फैंस को चौंका दिया है. पुलिस सुशांत की सुसाइड मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी हुई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement