scorecardresearch
 

जब सुशांत ने मनाया था पारंपरिक अंदाज में बर्थडे, पूजा करते आए थे नजर

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत घर पर पूजा कर रहे हैं और उनके घर पर आरती चल रही है जिसमें कई लोग शामिल हैं. वीडियो में भगवान की तस्वीर के साथ ही उनकी मां की तस्वीर को भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस काफी शॉक में हैं और थ्रोबैक वीडियोज और फोटोज के साथ कई फैंस अपने फेवरेट एक्टर को याद कर रहे हैं. सुशांत का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पारंपरिक अंदाज में अपना बर्थ डे सेलेब्रेट करते हुए नजर आए. सुशांत का जन्म 21 जनवरी को हुआ था.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत घर पर पूजा कर रहे हैं और उनके घर पर आरती चल रही है जिसमें कई लोग शामिल हैं. वीडियो में भगवान की तस्वीर के साथ ही उनकी मां की तस्वीर को भी देखा जा सकता है. इस वीडियो को उनकी बहन ने शेयर किया था और उन्हें बर्थ डे विश किया था.

View this post on Instagram

नामों नामो हे शंक़रा आदि देव शंक़रा रुद्रा देव हे महेश्वरा।।। Happy Birthday #sunshine Rise and Shine always, much #love Jai #shiva #shambhu 🔱 @sushantsinghrajput #happybirthdaysushant

Advertisement

A post shared by Priyanka Singh (@psthegoner) on

सुशांत को थी यूनिवर्स और तारों की दुनिया से जुड़े विषयों में दिलचस्पी

बता दें कि सुशांत को फिल्मों के साथ ही साथ बिहेवियरल इकोनॉमिक्स, एस्ट्रोफिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी जैसे विषयों में काफी दिलचस्पी थी और उनके पास अपनी एक ड्रीम लिस्ट हुआ करती थी. फिजिक्स के शानदार स्टूडेंट्स में शुमार सुशांत को तारों की दुनिया से काफी लगाव था यही कारण है कि उन्होंने अपने फ्लैट पर एक पावरफुल टेलीस्कोप रखा हुआ था जिससे वे आसमां को निहारते थे. अपनी यूनिक पर्सनैलिटी के चलते उनके ज्यादा दोस्त नहीं थे और वे बॉलीवुड के सबसे इंटेलेक्चुएल स्टार के तौर पर पहचान बना चुके थे.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय समेत कई सितारे पहुंचे. उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती भी अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. अंतिम संस्कार से पहले दोपहर तक बिहार के पटना, पूर्णिया और सहरसा से सुशांत के पिता और परिजन मुंबई पहुंच गए थे. परिजन ये मानने के लिए तैयार ही नहीं थे कि सुशांत खुदकुशी भी कर सकते हैं, मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट यही कह रही है कि सुशांत की मौत फंदे से झूलने से हुई. इस रिपोर्ट में शरीर में जहर होने या कोई और कारण का जिक्र नहीं है.

Advertisement
Advertisement