बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश भर में शोक का माहौल है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. वरिष्ठ डायरेक्टर सुभाष घई, एक्ट्रेस रवीना टंडन, डायरेक्टर अनीज बज्मी, एक्टर बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर रितेश देशमुख जैसे कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रितेश देशमुख ने एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुषमा स्वराज के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि साल 2001 में मुझे सूचना प्रसारण मंत्रालय की मिनिस्टर सुषमा स्वराज जी से मिलने का मौका मिला था जब वे रामोजी फिल्म सिटी में आई थीं जहां मेरी और जेनेलिया डिसूजा की डेब्यू फिल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग चल रही थी. ये हम दोनों की ही पहली फिल्म थी. उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया था और हमारी सफलता की कामना की थी. इंडस्ट्री में हम उस समय युवा ही थे और उन्होंने हमें काफी मोटिवेट किया था और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. शुक्रिया आपका सुषमा स्वराज मैम.
I had the good fortune of meeting #sushmaswaraj ji (Minister I&B) in 2001 when she visited #RamojiFilmCity where @geneliad & me were shooting for our debut film #TujheMeriKasam-she blessed us & wished us success, as newcomers it energised & encouraged us-ThkYou for your grace mam
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 6, 2019
इससे पहले रितेश ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि भी दी थी. रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है. वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं. विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी. इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार तबीयत खराब होने के फौरन बाद सुषमा स्वराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुषमा स्वराज लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं.