तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने फिल्म मनमर्जियां में पहली बार साथ काम किया था. हाल ही में दोनों सितारे एक टीवी चैट शो पर साथ भी नज़र आए. इस शो पर दोनों ने मनमर्जियां की शूट के दौरान मस्ती भरे लम्हों को लेकर बातें कीं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "तापसी ने बताया कि वे मनमर्जियां की रैपअप पार्टी में काफी ज्यादा ड्रंक हो गईं थीं."
तापसी ने कहा, "मैं और विक्की कौशल दोनों काफी शराब पी चुके थे और हम गार्डन में ही लेटे हुए थे. मैंने उस वक्त कहा था कि यही वो जगह हैं जहां मैं आज रात सोने वाली हूं." विक्की कौशल ने इस वाकये को लेकर कहा, "गॉर्डन उस होटल के साथ में ही था जहां हम शूटिंग के लिए जाया करते थे. हम सभी लोग वहां डिनर के बाद टहलने के लिए जाया करते थे."
"उस रात को तापसी ने वहां जाने से मना कर दिया, क्योंकि वो इतनी नशे में थी कि वो बस वहां गिरकर सो जाना चाहती थी. मैंने उसे कहा था कि मैं जा रहा हूं ताकि उसे अपने साथ जाने के लिए मना सकूं."
View this post on Instagram
तापसी ने इसके अलावा वरुण धवन के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया. तापसी ने बताया कि वरुण किसी भी शॉट से पहले पुशअप्स करता था और कोशिश करता था कि सभी चीज़ें एकदम तरीके से हों. अगर उसे कोई क्लोज़अप शॉट पसंद नहीं आता था तो वो कहता था कि शायद मैं इससे बेहतर कर सकता हूं. मैं उसे अक्सर कहती थी कि तुम्हें थोड़ा शांत रहने की जरूरत है.
View this post on Instagram
Advertisement
गौरतलब है कि मनमर्जियां पिछले साल रिलीज़ हुई थी. ये कहानी तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था और इसे कनिका डिल्लन ने लिखा था. इस फिल्म की क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी 40 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब रही थी.इसे अच्छा कारोबार माना गया था. फिल्म में तापसी, विक्की के अलावा अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार में थे.