शूटिंग के दौरान शूटिंग देखने आए लोगों द्वारा हंगामा करना बॉलीवुड के साथ पेश आने वाली एक आम समस्या है. ऐसा ही कुछ फिल्म 'NH 10' की शूटिंग के दौरान भी देखने को मिला.
फिल्म में बैड मैन सतबीर का किरदार निभा रहे एक्टर दर्शन कुमार के साथ पूरी टीम की जान उस समय मुश्किल में फंस गई जब हरियाणा में शूटिंग के दौरान कुछ मनचले युवक अपनी बाइक के साथ लोकेशन पर आ धमके और हर तरफ अफरा-तफरी मचा दी. दर्शन ने बताया, 'दिलचस्प वाकया हरियाणा के डीएलएफ गुड़गांव में हुआ. पहले वहां मेरा एंट्री सीन शूट किया जाना था, लेकिन हरियाणा के जाट लड़कों ने वहां ऐसा उपद्रव मचाया कि हमें अपना बोरिया -बिस्तर समेटकर वहां से भागना पड़ा.
शूटिंग की पूरी तैयारी देख हरियाणा के कुछ मनचले वहां इकट्ठा हो गए और एक्शन के अपने-अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाने लगे. उनका कहना था कि हम एक्शन में इतने अच्छे हैं तो इस फिल्म में हमें भी मौका दिया जाए. जब यूनिट ने उन्हें सेट से निकालना चाहा तो उन्होंने तूफान मचा दिया. सेट पर खड़ी सारी गाड़ियों के शीशे उन्होंने तोड़ दिए. जब डायरेक्टर ने देखा कि बात अब हद से ज्यादा बढ़ रही है तो उन्होंने पूरी यूनिट की हिफाजत का ख्याल रखते हुए शूटिंग समेटने का ऐलान कर दिया. हालांकि डायरेक्टर नवदीप ने उन उपद्रवी युवकों में से एक को कहा भी कि तुम लोग ऐसा क्यों कर रहे हो? तो उसने जवाब दिया, 'क्योंकि सर हमारे हरियाणा में बहुत कम शूटिंग होती है.'
उसकी बात सुनकर नवदीप ने फिर कहा, 'अगर ऐसा करोगे तो शूटिंग कैसे होगी. मजे की बात यह हुई कि नवदीप की बात से सभी सहमत हुए और हामी भरने लगे लेकिन तब तक हमने तय कर लिया था कि अब हम यहां शूटिंग नहीं करेंगे. हमने उस सीन की शूटिंग जोधपुर में की.' 'NH 10' 13 मार्च को रिलीज होगी.'