अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म डैडी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह रियल लाइफ डैडी यानी गैंगस्टर अरुण गवली से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में अर्जुन ने उस घटना का जिक्र किया है, जब वह पहली बार अर्जुन गवली से मिले थे. कैसे उन्होंने फिल्म के लिए अरुण की रजामंदी ली. अंग्रेजी में बने फिल्म के कॉन्ट्रेक्ट पर अरुण ने कैसी प्रतिक्रिया दी. ये सारे किस्से इस वीडियो में बहुत दिलचस्प तरीके से पेश किए गए हैं.
मुंबई की अंधेरी गलियों से आने वाले अरुण की रोंगटे खड़ी कर देने वाली इस कहानी में कई ऐसे एंगल हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. किस तरह मुंबई का एक गैंगस्टर बाद में नेता बन जाता है, ये जानना भी अपने आप में कम रोमांचक नहीं है. बीते चार दशकों की कहानी कहने वाली डैडी मुंबई अंडरवल्डर् का एक नया ही चेहरा पेश करती नजर आती है.
क्या है डैडी
डैडी एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. इसका लेखन और निर्देशन आशिम आहलूवालिया ने किया है. अर्जुन रामपाल फिल्म में अरुण गवली की भूमिका में हैं और वह इस फिल्म के सह-लेखक भी हैं. फरहान अख्तर भी फिल्म में अहम रोल अदा करते दिखेंगे.