scorecardresearch
 

हॉलीवुड की वो भारतीय एक्ट्रेस जो ऋतिक रोशन का फोन नहीं उठातीं

बॉलीवुड एक्टर फ्रीडा पिंटो की फिल्म डेजर्ट डांसर देखने के बाद ऋतिक रोशन बेहद प्रभावित हुए थे. ऋतिक इस फिल्म में उनकी डांसिंग स्किल्स से इतना इंप्रेस हुए थे कि उन्होंने ट्विटर पर इस फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी थी.

Advertisement
X
फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

Advertisement

मुंबई में जन्मीं फ्रीडा पिंटो आज इंटरनेशनल सिनेमा में अपना अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. एक दशक पहले फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल करने वाली फ्रीडा ब्रिटिश अमेरिकी सिनेमा में काफी एक्टिव हैं. इसके अलावा फ्रीडा फिल्म 'तृष्णा' और 'डेजर्ट डांसर' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जौहर को दिखा चुकी हैं. फ्रीडा 'जंगल बुक' पर आधारित फिल्म 'मोगली' में भी काम कर चुकी हैं.

खास बात ये है कि फ्रीडा पिंटो की फिल्म डेजर्ट डांसर देखने के बाद ऋतिक रोशन बेहद प्रभावित हुए थे. ऋतिक इस फिल्म में उनकी डांसिंग स्किल्स से इतना इंप्रेस हुए थे कि उन्होंने ट्विटर पर इस फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी थी.

उन्होंने तीन साल पहले अपने इस ट्वीट में कहा था कि 'क्या आप में से किसी ने डेजर्ट डांसर फिल्म को देखा है ? ये फिल्म पैशन से भरी हुई है. ये मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में एक्टर्स ने कमाल का काम किया है. मैं फिल्म की पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं.'

Advertisement

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा था कि 'फ्रीडा पिंटो इस फिल्म में शानदार रही हैं. मैंने उनकी तरह डांस करते हुए किसी को नहीं देखा है. मैं उन्हें फोन कर बधाई देना चाहता था लेकिन वे मेरा फोन ही नहीं उठाती हैं. उम्मीद है कि इस पोस्ट के सहारे उन तक मेरी बात पहुंच जाएगी.'

लव सोनिया में किया फ्रीडा ने कई भारतीय सितारों के साथ काम

गौरतलब है कि फ्रीडा ने एक फिल्म में कई भारतीय सितारों के साथ भी काम किया था. ग्लोबल सेक्स ट्रेड नेटवर्क पर बनी फिल्म लव सोनिया में फ्रीडा को अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी. ये फिल्म एक बच्ची सोनिया की कहानी है जो गांव की रहने वाली है और सेक्स रैकेट का शिकार हो जाती है. 'लव सोनिया' फिल्म में फ्रीडा पिंटो, मृणाल ठाकुर, मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा, अनुपम खेर, आदिल हुसैन, डेमी मूर और मार्क डुप्लास जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

साल 2013 में वे इंटरनेशनल सिंगर ब्रूनो मार्स के म्यूजिक वीडियो गोरिल्ला में दिखाई दी थीं. इस वीडियो के चलते उनकी इंडियन मीडिया में आलोचना की गई थी क्योंकि उन्होंने इस वीडियो में मार्स के साथ बोल्ड सीन्स किए थे.

Advertisement
Advertisement