पापा तो पापा ही होते हैं, अपने बच्चों को प्यार और लाड हर पिता करते
हैं. अब चाहे वो बॉलीवुड के स्टार ही क्यों न हो अपने बच्चे के साथ
खेलना, उनसे लाड करना हर पापा को बेहद पसंद होता है.
देखिए ये है आराध्या की फ्रेंड
ऐसा ही कुछ जुनियर बच्चन ने भी किया. जी हां, अभिषेक बच्चन आजकल अपने
काम में व्यस्त हैं, अब ऐसे में वो आराध्या से नहीं मिल पा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या ने शुरू की पढ़ाई
अभिषेक ने बताया कि अपनी शूटिंग पूरी होने के बाद मैं अपनी तीन साल की आराध्या के साथ टाइम स्पेंड करता हूं. अभिषेक ने बताया कि जब मैं अपने काम की वजह से कहीं बाहर होता हूं या आराध्या अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ कहीं बाहर होती है तो मैं आराध्या से वीडियो कॉल से बातचीत करता हूं.