scorecardresearch
 

जब हम्प्टी शर्मा ने शराब के नशे में दिया शॉट

बॉलीवुड में आजकल ये खबर काफी सुर्खियों में है कि वरुण धवन जैसे नए कलाकार ने 'मेथड एक्टिंग' अपनाने की कोशिश की. अभी तक इंडस्‍ट्री में दिग्‍गज अभिनेता नसरूद्दीन शाह ही मेथड एक्टिंग के बादशाह कहे जाते थे. लेकिन 'हम्प्टी शर्मा की दुल्‍हनिया' के सेट पर वरुण धवन को जब एक मतवाला सीन करना था तो उन्‍होंने शराब पीकर नशे में वो शॉट दिया. उनका मानना है कि इससे सीन में जान आ गई.

Advertisement
X
वरूण धवन
वरूण धवन

बॉलीवुड में आजकल ये खबर काफी सुर्खियों में है कि वरुण धवन जैसे नए कलाकार ने 'मेथड एक्टिंग' अपनाने की कोशिश की. अभी तक इंडस्‍ट्री में दिग्‍गज अभिनेता नसरूद्दीन शाह ही मेथड एक्टिंग के बादशाह कहे जाते थे. लेकिन 'हम्प्टी शर्मा की दुल्‍हनिया' के सेट पर वरुण धवन को जब एक मतवाला सीन करना था तो उन्‍होंने शराब पीकर नशे में वो शॉट दिया. उनका मानना है कि इससे सीन में जान आ गई.

तस्‍वीरों में देखिए, स्‍टार्स ने मिलकर मनाई खुशी


वरुण का 'मेथड एक्टिंग' से परिचय करवाया निर्देशक श्रीराम राघवन ने और ये सब हुआ भी अचानक. मतलब वरुण को पहले नहीं पता था कि उन्‍हें कोई सीन शराब पीकर करना है.अब ऐसे सरप्राइज के बाद जब उन्‍होंने शॉट देने की कोशिश की, तो पहले वो खुद ही लड़खड़ा गए और फिर क्रू मेंबर ने उन्‍हें सहारा दिया.

Advertisement

जानिए, किसके साथ कर रहे हैं वरुण डेट

वरुण के अनुसार,फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स के एक सीन में मुझे झूमते हुए एक्टिंग करनी थी और ये शॉट भी लिया जाना था सुबह 4 बजे. आप सोच सकते हैं कि मैंने सुबह 4 बजे शराब पी, क्‍योंकि मैं काफी समय से नहीं पी रहा हूं. इस शॉट के लिए पीते ही मुझे वो हिट कर गई.

Advertisement
Advertisement