विक्की कौशल ने कम समय अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनकर ये साबित कर दिया है कि वो एक लंबी रेस के घोड़े हैं और बॉलीवुड में काफी लंबी पारी खेलने वाले हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा विक्की को उनके लुक्स के चलते भी काफी पसंद किया जाता है. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.
विक्की हैं हसबैंड मटेरियल?
इस समय सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की एक पुरानी वीडियो खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की बताई जा रही है, जहां विक्की और अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म मनमर्जियां की स्क्रीनिंग के लिए आए थे. वीडियो में फैंस विक्की का काफी जोरदार अंदाज में स्वागत करते दिख रहे हैं. उस प्रोग्राम के बीच एक फैन विक्की को आइ लव यू बोल देती हैं. उस तारीफ पर विक्की का रिएक्शन देखने लायक है. वीडियो में एक तरफ अभिषेक बच्चन तो उन्हें बच्चा बता रहे हैं लेकिन खुद विक्की ने इस कॉम्लिमेंट को काफी पसंद किया. उन्होंने अपने आप को एक हसबैंड मटेरियल बता दिया.
View this post on Instagram
कटरीना को कर रहे डेट?
इस समय इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वैसे बता दें कि विक्की और कटरीना कैफ के रिलेशन को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं. दोनों को लंबे समय से रिलेशनशिप में माना जा रहा है. ये अलग बात है कि खुद विक्की या कैटरीना ने इस बात पर मुहर नहीं लगाई है. एक इंटरव्यू में विक्की ने ये जरूर कहा था- डेटिंग एक खूबसूरत फीलिंग है. मैं समझ सकता हूं कि मीडिया अपनी जॉब कर रही है. मुझे ये भी पता है कि लोगों को हमारे बारे में जानने में खासा दिलचस्पी रहती है क्योंकि हम पब्लिक फिगर्स हैं. लेकिन ये मेरे ऊपर है कि मैं कुछ बातें शेयर करना चाहता हूं या नहीं. मैं अपनी जिदंगी की निजी बातें ज्यादा शेयर नहीं करता. अब विक्की ने इस बात को तो स्वीकार नहीं किया कि वो कैटरीना को डेट कर रहे हैं या नहीं लेकिन उनके बयान से इतना तो पता चलता है कि उन्हें डेट करने से गुरेज नहीं है.
ऋषि कपूर को याद कर बोलीं प्रियंका- रोमांस का नया दौर लाए थे वो
रामायण: जब लक्ष्मण की वजह से गुरु वशिष्ठ को लेने पड़े रीटेक, मजेदार है किस्सा
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म उधम सिंह में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में पहले इरफान खान को लेने की तैयारी थी लेकिन बाद में उनकी खराब तबीयत के चलते ये रोल विक्की को मिल गया.