बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को इंडस्ट्री में 14 साल पूरे हो गए हैं. अब तक के सफर में उन्होंने कई बड़े सितारों संग काम किया है. लेकिन शाहरुख खान संग विद्या महज दो गानों में नजर आई हैं. हाल ही में विद्या से शाहरुख खान संग उनकी पहली मुलाकात पर एक फैन ने सवाल किया. इस पर विद्या ने कहा पहली मुलाकात में लगा कि पैरों तले जमीन खिसक गई.
विद्या बालन ने पहली बार साल 2007 में ओम शांति ओम के स्पेशल नंबर दीवानगी-दीवानगी में शाहरुख संग काम किया था. इसके बाद शाहरुख खान, विद्या की फिल्म हे बेबी में स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आए थे. पहली मुलाकात को याद करते हुए विद्या ने बताया कि शाहरुख बहुत चार्मिंग पर्सन हैं. पहली बार मिलने पर तो लगा था मेरे पैर के नीचे की जमीन खिसक गई.
विद्या ने कहा कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है कि जहां शाहरुख खान संग काम करने का मौका मिले तो बेशक मैं उसमें काम करना चाहूंगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिलहाल विद्या बालन 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल में अपनी भूमिका के लिए खूबा सराही जा रही हैं. मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा संग विद्या बालन ने अहम भूमिका निभाई है. उनके काम की फैंस और क्रिटिक्स दोनों ने काफी तारीफ की.