विद्युत जामवाल का बॉलीवुड में अलग ही लीग है. अपनी फिटनेस के लिए मशहूर विद्युत मार्शल आर्टिस्ट हैं और बेहतरीन एक्शन सुपरस्टार के तौर पर गिने जाते हैं. वे महिलाओं को सेल्फ डिफेंस टेक्नीक भी सिखा चुके हैं. उन्हें प्रकृति से भी काफी लगाव है और अब वे इसी थीम पर बनी फिल्म 'जंगली' में काम कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है.
फिलहाल विद्युत अपनी फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. जंगली के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग लोकेशन से एक वीडियो साझा किया है. इसमें विद्युत पायथॉन सांप को पकड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि विद्युत धीरे-धीरे सांप के पास जाकर उसे पकड़ लेते हैं. थोड़ी देर बाद उसे जंगल में फिर छोड़ देते हैं. इस दौरान विद्युत ये भी कहते हैं कि इस सांप को इतना जोर से पकड़ना है कि ये आपको काटे न.
इस खतरनाक लेकिन रियल शूट में विद्युत ये हिदायत देना भी नहीं भूलते कि प्रकृति और उससे जुड़े जीव-जानवर, इंसानों को प्यार करते हैं और हमें भी इन जीवों के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए. इसके बाद वे इस सांप को जंगल में छोड़ देते हैं. उसके आगे तीन बार हाथ जोड़ते हुए दिखाई देते हैं.
नीचे देखें वीडियो
View this post on Instagram
If we don't buy ,their mother's don't die.SAY NO TO IVORY . WWW.iworry.org.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
The child in me is still learning... #sundayfunday #bejunglee
बता दें कि विद्युत की फिल्म जंगली एक फैमिली - एडवेंचर फिल्म है. इसमें विद्युत इंटरनेशनल पोचर रैकेट से भिड़ते दिखाई देंगे. इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल ने निर्देशित किया है. विद्युत के अलावा फिल्म में पूजा सावंत, आशा भट्ट, अतुल कुलकर्णी, मकरंद देशपांडे और अक्षय ओबरॉय जैसे सितारे नज़र आएंगे. फिल्म का म्यूज़िक समीरुद्दीन ने दिया है. ये फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज़ होने जा रही है.