scorecardresearch
 

सलमान खान के शो से गायब अमीषा पटेल, जानें कहां बिजी हैं बिग बॉस की मालकिन?

अमीषा पटेल रियलिटी शो बिग बॉस 13 में तो नहीं दिख रही हैं, फिर कहां बिजी हैं? वैसे अमीषा पटेल कितनी बिजी रहती हैं इसका अंदाजा उनकी इंस्टा प्रोफाइल से लगता है.

Advertisement
X
अमीषा पटेल
अमीषा पटेल

Advertisement

बिग बॉस 13 में पहली बार शो की मालकिन को इंट्रोड्यूस किया गया. दरअसल, रियलिटी शो का सेट लोनावला की बजाय मुंबई की फिल्म सिटी में शिफ्ट गया है. इस बिग बॉस हाउस की मालकिन अमीषा पटेल हैं, जो पहले हफ्ते घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को टास्क देते नजर आई थीं. लेकिन तबसे वह गायब हैं.

कहां बिजी हैं अमीषा पटेल?

अमीषा पटेल रियलिटी शो में तो नहीं दिख रही हैं, फिर कहां बिजी हैं? वैसे अमीषा पटेल कितनी बिजी रहती हैं इसका अंदाजा उनकी इंस्टा प्रोफाइल से लगता है. अमीषा अपनी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अमीषा कभी रैंप वॉक पर जलवा बिखेरती हैं, इवेंट्स में बतौर गेस्ट शिरकत करती हैं, तो कभी जिम, पार्टीज या वेकेशन पर रहती हैं.

View this post on Instagram

About last night :. Showstopper..💖🌈

Advertisement

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

रविवार को अमीषा पटेल ने अर्चना कोचर के लिए रैंप वॉक किया. वे शो स्टॉपर थीं. ग्रीन कलर के लहंगे में अमीषा पटेल काफी ग्लैमरस नजर आईं. एक्ट्रेस ने रैंप वॉक के वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.

View this post on Instagram

About tonight as showstopper for @archanakochharofficial 💖💖💖🌈

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

मालूम हो, बिग बॉस की मालकिन पहले हफ्ते के बाद से शो में नहीं दिखी हैं. कहा गया कि अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अमीषा पटेल बिग बॉस हाउस में नहीं दिखेंगी. लोगों को उम्मीद थी कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद अमीषा शो में दिख सकती हैं. लेकिन दो बार वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री हो चुकी है, मगर अमीषा शो के गायब हैं. अब फैंस को उम्मीद है कि अमीषा बिग बॉस के फिनाले में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement