scorecardresearch
 

तमिल फिल्‍म 'कट्ठी' के बॉलीवुड रीमेक में अक्षय, सलमान या शाहरुख?

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जानेमाने डायरेक्टर ए. आर मुरुगदोस, जिन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार की 'हॉलिडे' फिल्म को डायरेक्‍ट किया था, अब यह डायरेक्‍टर अपनी तमिल फिल्‍म 'कट्ठी' का हिन्‍दी रीमेक बनाने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस तमिल फिल्‍म के बॉलीवुड रीमेक पर तीन-तीन स्‍टार्स की नजर है.

Advertisement
X
Salman Khan and Govinda
Salman Khan and Govinda

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के जाने माने डायरेक्टर ए. आर मुरुगदोस, जिन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार की 'हॉलिडे' फिल्म को डायरेक्‍ट किया था, अब ये अपनी तमिल फिल्‍म 'कट्ठी' का हिन्‍दी रीमेक बनाने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस तमिल फिल्‍म के बॉलीवुड रीमेक पर तीन-तीन स्‍टार्स की नजर है.

Advertisement

एक तरफ खिलाड़ी अक्षय कुमार चाहते हैं कि वह इस फिल्म को करें, तो वहीं शाहरुख खान और सलमान खान ने भी इस फिल्म का हिस्सा बनने की चाह जताई है. अब सवाल यह है कि इस फिल्म के डायरेक्टर ए. आर मुरुगदोस किस स्‍टार को अपनी फिल्‍म का हिस्‍सा बनाएंगे. सूत्रों की माने तो मुरुगदोस चाहते हैं कि सलमान खान इस फिल्म को करें, इसलिए पिछले दिनों उन्‍होंने इस फिल्‍म को लेकर सलमान खान और गोविंदा के साथ मुलाकात भी की.

Advertisement
Advertisement