scorecardresearch
 

अजय देवगन ने तस्वीर शेयर कर कहा, यह आदमी बना उनके और काजोल के बीच दीवार

हाल ही में अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर काजोल और एक शख्स के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह शख्स उनके बीच दीवार बन गया है. जानें आखि‍र कौन है यह शख्स.

Advertisement
X
अजय और काजोल
अजय और काजोल

Advertisement

इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शि‍वाय' के प्रमोशन के लिए यूएस पहुंचे अजय देवगन ने अपनी और काजोल की एक शानदार तस्वीर शेयर की है. यूएस में प्रमोशन के दौरान अजय और काजोल को पापुलर बास्केटबॉल प्लेयर सतनाम सिंह से मिलने का मौका मिला.

अजय देवगन ने सतनाम सिंह के साथ एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की और इसे एक खूबसूरत फनी कैप्शन भी दे डाला. दरअसल तस्वीर में अजय और काजोल के बीच सतनाम सिंह खड़े हैं जिसके लिए अजय ने लिखा, मेरे और काजोल के बीच एक दीवार आ गई है, जोक्स से हटकर, सतनाम हमें तुम पर गर्व है.

अजय ने सतनाम के लंबे कद के कारण उन्हें दीवार बताया.

अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शि‍वाय ' 30 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. काजोल भी अजय के साथ उनकी फिल्म प्रमोशन में जुटी हैं और सोशल मीडिया पर भी अब एक्टिव नजर आ रही हैं. काजोल ने हाल ही में फेसबुक डेब्यू कि‍या है और इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement