आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म 'बेफिकरे' की घोषणा के बाद से इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम तेज हो गया है. फिल्म की शूटिंग से पहले उसके म्यूजिक डायरेक्टर्स विशाल-शेखर ने अपना अनुभव एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया है.
'बेफिकरे' का संगीत बनाएंगे विशाल और शेखर
इस वीडियो में विशाल और शेखर ने फिल्म के लिए अपना उत्साह जाहिर किया है, किस तरह से वो इस फिल्म के लिए गाने बनाने वाले हैं, उसके बारे में भी दोनों ने बातें शेयर की हैं. विशाल-शेखर ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से वो एक सीक्रेट छुपाए थे, और अब वो इस वीडियो के जरीए सभी के साथ बांट रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिकरे' का म्यूजिक कम्पोज कर रहे हैं, जो उनके लिए बड़ा खास मौका. विशाल-शेखर ने यह भी कहा कि आदित्य के लिए संगीत बनाने वालों की लिस्ट बहुत स्पेशल और छोटी है. फिल्म इंडस्ट्री का हर कम्पोजर आदित्य चोपड़ा की फिल्मों हिस्सा बनाने का सपना देखता है. आप भी विशाल- शेखर के इस वीडियो को देखें
रणवीर सिंह हैं 'बेफिकरे' के हीरो
आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिकरे' में रणवीर सिंह लीड रोल कर रहे हैं, और उन्होंने भी इस फिल्म से जुड़ने के बाद एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. रणवीर ने यह वीडियो यश राज स्टूडियो में शूट किया है, जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत के कुछ खास पल शेयर किए हैं. इस वीडियो में रणवीर ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म और यश राज स्टूडियो के साथ जुड़ी अपनी यादों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि जब पहली बार वह आदित्य चोपड़ा की फिल्म के लिए लीड रोल में सिलेक्ट हुए तो वह भावुक हो गए थे, 'बेफिकरे' के लिए चुने जाने पर भी वह उसी तरह महसूस कर रहे हैं. आदित्य की फिल्म करना हर कलाकार के लिए एक बड़ी बात है.
'बेफिकरे' में लीड रोल को लेकर वाणी हुई उत्साहित
फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. यशराज फिल्म्स ने वीडियो जारी किया है, जिसमें वाणी यशराज फिल्म्स के कास्टिंग ऑफिस में बैठकर अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ बाते बता रही हैं. वाणी ने बताया कि जब उन्हें आदित्य ने इस फिल्म के लिए लीड में लेने की बात बताई तो वह अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाईं. वाणी ने यशराज की 'शुद्ध देसी रोमांस' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू किया था. वाकई वाणी की तो निकल पड़ी है. 'बेफिकरे' की शूटिंग अगले साल फ्रांस में शुरू होगी.