साइना नेहवाल ने दीपिका को बैडमिंटन की अच्छी खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह इस भूमिका के लिए उपयुक्त हैं और इस किरदार के साथ वह पूरा न्याय कर कती हैं.
साइना ने एक अवॉर्ड समारोह में कहा कि दीपिका के पिता बैडमिंटन के खिलाड़ी रहे हैं और मैंने उन्हें बैडमिंटन खेलते देखा है. वह बहुत अच्छा खेला करती थीं वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं और मैं वास्तव में चाहती हूं कि वह यह किरदार निभाएं. इस अवॉर्ड समारोह में मौजूद दीपिका ने भी कहा कि वह स्क्रीन पर साइना के किरदार को निभाना पसंद करेंगी. दीपिका ने कहा, 'हम कई बार साथ खेले हैं और वह हमेशा ही मुझसे बेहतर थीं. मुझे लगता है कि हमने अच्छा समय साथ बिताया है.
फिल्मेकर अमोल गुप्ते साइना के जीवन पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं.
इनपुट: PTI