scorecardresearch
 

अपनी लीक हुई इमेल में हिलेरी क्ल‍िंटन ने पूछा- कौन हैं अमिताभ बच्चन?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की लीक हुई इमेल्स में से एक इमेल ऐसी सामने आई है, जिसमें वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में पूछ रही हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, हिलेरी क्लिंटन
अमिताभ बच्चन, हिलेरी क्लिंटन

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की लीक हुई इमेल्स ने तहलका मचा दिया है. उनकी लीक हुईं इमेल्स में से एक मेल का कनेक्शन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से भी. हिलेरी अपली इस इमेल में अमिताभ बच्चन के प्रति अपनी रूचि दिखाती नजर आ रही हैं.

The Washington Post के नेशनल पॉलिटिकल रिपोर्टर जोस डेलरियल ने हिलेरी की लीक हुई इमेल्स में से एक इमेल की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस इमेल की तस्वीर में हिलेरी क्लिंटन अपनी पाकिस्तान मूल की असिस्टेंट हुमा आबेदीन से अमिताभ बच्चन के बारे में पूछती नजर आ रही हैं.

16 जुलाई, 2011 की इस इमेल में हिलेरी अपनी असिस्टेंट हुमा से पूछ रही हैं, 'हम जिस फेमस इंडियन एक्टर से कुछ साल पहले मिले थे उनका नाम क्या है?' हुमा ने इस मेल के जवाब में लिखा है, 'अमिताभ बच्चन.' हालांकि लीक हुईं इमेल्स में इस बात का पता नहीं चल पाया है कि क्लिंटन आखि‍र किस संदर्भ में 74 साल के इंडियन मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बारे में पूछ रही हैं.

Advertisement

बड़ी मात्रा में लीक हुई हिलेरी क्लिंटन की इमेल्स को राष्ट्रपति पद के अभियान के लिए खतरे के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि चुनाव प्रकिया अब अपने अंतिम चरण में हैं. फिलहाल FBI इसकी जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement