Better actor between Aishwarya rai and Abhishek bachchan करण जौहर के मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करण में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा का सिबलिंग बॉन्ड देखने को मिला. उन्होंने शो में एक-दूसरे के कई सीक्रेट्स खोले. इस दौरान करण जौहर ने श्वेता से एक ट्रिकी सवाल पूछा कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय में से बेहतर कलाकार कौन है? श्वेता ने बिना देर किए भाई अभिषेक की साइड ली और उन्हें बेहतर एक्टर घोषित किया.
मालूम हो, पिछले दिनों श्वेता बच्चन नंदा और ऐश्वर्या राय के बीच मनमुटाव की खबरें आई थीं. लेकिन पिछले साल ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के संगीत में उनके आपस में गले मिलने की तस्वीर सामने आई. जिसके बाद उनके अलगाव की खबरों को अफवाह करार दिया गया. करण जौहर ने अपने शो में श्वेता से ऐश्वर्या राय से जुड़े कई सवाल पूछे.
On tonight’s episode, @juniorbachchan and #ShwetaBachchan spill the beans on the Bachchan family. #KoffeeWithBachchans #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/yIcTSjSvHm
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
श्वेता ने खुलासा किया कि अभिषेक के मुकाबले ऐश्वया बतौर पैरेंट ज्यादा सख्त और टफ हैं. रैपिड फायर राउंड में श्वेता ने बताया कि उन्हें भाभी ऐश्वर्या की कौन सी आदत बिल्कुल पसंद नहीं है. बकौल श्वेता- ऐश्वर्या फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को एक शानदार मां का टैग दिया. कहा कि ऐश्वर्या एक सैल्फ मेड स्ट्रॉन्ग वूमेन हैं. उनकी ये आदत मुझे बहुत पसंद है.
On tonight’s episode, @juniorbachchan and #ShwetaBachchan spill the beans on the Bachchan family. #KoffeeWithBachchans #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/yIcTSjSvHm
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
Trying to remember what my New Year’s resolution was...#KoffeeWithKaran #KoffeeWithBachchans pic.twitter.com/dzD3txgLNF
— Star World (@StarWorldIndia) January 19, 2019
When you’re told to work on Sundays.#KoffeeWithKaran #KoffeeWithBachchans pic.twitter.com/8LDU8DnVkv
— Star World (@StarWorldIndia) January 18, 2019
शो में श्वेता और अभिषेक की बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद आई. अभिषेक ने खुलासा किया कि उनका एक फैमिली व्हाट्स एप ग्रुप बना हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव उनकी मां रहती हैं. लेकिन पापा मैसेज लेट देखते हैं वो भी 2 दिन बाद. बच्चन फैमिली के ग्रुप में अभिषेक, ऐश्वर्या, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, श्वेता और बच्चे भी शामिल हैं.