scorecardresearch
 

कौन हैं दीपक कलाल, जिनसे शादी करेंगी राखी सावंत? कभी थे रिसेप्शन‍िस्ट

जानिए आखिर कौन हैं दीपक कलाल, जिन्हें राखी सावंत अपना जीवन साथी बनाने के बारे में सोच रही हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत, दीपक कलाल
राखी सावंत, दीपक कलाल

Advertisement

ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे कॉमेडियन दीपक कलाल संग 31 दिसंबर को शादी करेंगी. जानिए आखिर कौन हैं दीपक कलाल जिन्हें कथ‍ित तौर पर राखी सावंत अपना जीवन साथी बनाना चाहती हैं.

दीपक कलाल हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट 8 में नजर आए हैं. वे अपने फनी वीडियो से दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. दीपक अपनी बात करने की अनोखी अदा के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं.

दीपक कलाल से शादी करेंगी राखी सावंत? वेडिंग कार्ड का उड़ा मजाक

महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले दीपक अपने इंस्टाग्राम पेज पर रेगुलर पोस्ट करते हैं. उनके 68 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पॉपुलैरिटी पाने से पहले दीपक पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का जॉब करते थे. वे मिडिल क्लास फैमिली से हैं. दीपक ने जीवन में काफी संघर्ष किया है. घर की माली हालत ठीक न होने के कारण उन्होंने दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने बांद्रा कॉलेज से एक शॉर्ट होटल मैनेजमेंट कोर्स किया, जिससे उन्हें मुंबई के एक थ्री स्टार होटल में जॉब मिल गई.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

दीपक का कहना है कि वे भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी फेमस हैं. दीपक का दावा है कि कई बार बिग बॉस से उन्हें ऑफर मिल चुका है, लेकिन उन्होंने ऑडिशन देने से इंकार कर दिया.

बता दें कि राखी सावंत का पोस्ट किया एक वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें 31 दिसंबर को उनकी शादी लॉस एंजेल्स में कॉमेडियन दीपक कलाल से होने की बात कही गई है. इस कार्ड को राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

राखी का ये कार्ड मजाक लग रहा है, इस पर गलत अंग्रेजी लिखी गई है. वेडिंग वेन्यू भी पूरे लॉस एंजेल्स को बताया गया है. वहीं दूसरी ओर राखी खुद एक डेली न्यूजपेपर से इस खबर की पुष्ट‍ि कर चुकी हैं. कार्ड पर लिखा गया है, दो प्यार करने वाले दिल एक हो रहे हैं और यह वादा कर रहे हैं कि हमेशा प्यार करेंगे.

Advertisement
Advertisement