scorecardresearch
 

Love Aaj Kal Trailer: कौन है लव आज कल की मिस्ट्री गर्ल? कार्तिक-सारा के साथ आएंगी नजर

लव आजकल की मिस्ट्री गर्ल का नाम आरुषि शर्मा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के साथ ही आरुषि शर्मा अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं लेकिन लव आजकल आरुषि की पहली फिल्म नहीं है.

Advertisement
X
आरुषि और कार्तिक आर्यन (यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)
आरुषि और कार्तिक आर्यन (यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

Advertisement

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म लव आज कल का ट्रेलर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यूट्यूब पर ये ट्रेलर नं 1 पर भी ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक के दो रूप दिखाए गए है. कार्तिक 90 के दौर और मौजूदा दौर में हीरोइनों संग रोमांस कर रहे हैं और अपनी लव स्टोरी को बचाने में लगे हुए हैं.

मौजूदा दौर में उनके लव इंटरेस्ट का किरदार सारा अली खान प्ले कर रही हैं वहीं 90 के दौर में दिखाई गई एक्ट्रेस, इस फिल्म की मिस्ट्री गर्ल है. इस एक्ट्रेस का नाम आरुषि शर्मा है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के साथ ही आरुषि शर्मा अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. लेकिन लव आज कल आरुषि की पहली फिल्म नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Tamasha screening :) at Yash Raj studios Please go and watch Tamasha if you havent already! #tamasha @tamashaofficial @utvfilms @nadiadwalagrandson

A post shared by Δ R U S H I S H Δ R M Δ (@_arushisharma) on

इम्तियाज संग पहले ही किया है काम

आरुषि इससे पहले भी इम्तियाज अली की फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं. वे साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म तमाशा में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने लीड भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म को भी इम्तियाज ने ही डायरेक्ट किया था.

आरुषि ने इस फिल्म में एक स्कूल टीचर सम्युक्ता का किरदार निभाया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलॉज भी शेयर किया था, जिसमें वे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और इम्तियाज अली के साथ नजर आई थीं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, 'यशराज स्टूडियोज में तमाशा स्क्रीनिंग.' हालांकि तमाशा में आरुषि को खास नोटिस नहीं किया गया. माना जा रहा है कि फिल्म लव आज कल के साथ ही वे दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ सकती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक फिल्म लव आज कल में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. ट्रेलर सामने आने के बाद दोनों की केमिस्ट्री की काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म के अलावा उनके पास भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 जैसी फिल्म भी हैं.

Advertisement

भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं और ये फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज होने जा रही है. कार्तिक अपनी फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ जाहन्वी कपूर और लक्ष्य लालवानी नजर आएंगे. वहीं सारा अली खान के पास इस फिल्म के अलावा वरुण धवन के साथ फिल्म कुली न. 1 में काम कर रही हैं. ये फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म कुली नं 1 का रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement