इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा के चेहरे की चमक देखते ही बन रही है, क्या आप इसके पीछे का राज जानते हैं? प्रीति जिंटा अब अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ ब्रेक-अप से पूरी तरह उबर चुकी हैं और इतना ही नहीं उनकी लाइफ में कोई नया 'Someone special' आ चुका है. प्रीति जिंटा-नेस वाडिया की 'हेट स्टोरी'
मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में प्रीति ने कहा, 'मैं एक बेहतरीन इंसान के साथ रिलेशनशिप में हूं. अब मेरे पास खुद के लिए समय है. क्रिकेट में मेरी मौजूदगी अब जरूरी नहीं रह गई है.' नेस वाडिया के साथ विवादित ब्रेक-अप के बाद प्रीति जिंटा का इस तरह का यह पहला बयान है. उनसे जब पूछा गया कि क्या नेस वाडिया के साथ हुए ब्रेक-अप से उबरना उनके लिए बहुत मुश्किल था तो प्रीति ने जवाब दिया, 'मुझे पता है कि जिंदगी में कब आगे बढ़ना है.'
प्रीति जिंटा लॉस एंजिलिस की लगातार ट्रिप लगाती रहती हैं और ऐसी खबरें हैं कि उनका 'Someone special' वहीं रहता है.