scorecardresearch
 

'जन्नत' एक्ट्रेस सोनल का अंजान दीवाना, जो हर रोज भेजता है 1000 लाल गुलाब

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'जन्नत' में लीड रोल निभा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस को उनका एक क्रेजी फैन हर रोज एक हजार लाल गुलाब भेज रहा हैं.

Advertisement
X
सोनल चौहान
सोनल चौहान

Advertisement

फिल्मी सितारों के वैसे तो लाखों दीवानें होते हैं, लेकिन कई दीवानें ऐसे भी होते हैं जो अपने फेवरेट स्टार के पीछे पागल होते हैं. ऐसा ही एक दिवाना फिल्म 'जन्नत' की एक्ट्रेस सोनल चौहान का भी है.

8k roses n I still don't know who you are 🙈🤔!!! This is the only way I could thank you !!! #thankyou

A photo posted by Sonal Chauhan (@sonalchauhan) on

एक ऐसा क्रेजी फैन जो सोनल के पीछे पागल है और हर रोज एक हजार लाल गुलाब भेज रहा है. यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चला आ रहा है और अब तक सोनल को आठ हजार से ज्यादा फूल मिल चुके हैं.

सोनल ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर फूलों के साथ अपनी कई फोटो भी शेयर की थी. जिसमें वह लाल गुलाब के फूलों से घिरी नजर आ रही हैं. बता दें कि फिलहाल सोनल अरबाज खान के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. हाल ही में अरबाज ने सोनल के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement