scorecardresearch
 

20 साल बाद बंद हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति' का अंग्रेजी वर्जन!

कई सालों के लगातार प्रसारण के बाद टीवी शो "Who Wants to Be a Millionaire?" को कैंसिल कर दिया गया है. बता दें कि साल 2002 के बाद यह शो 17 सालों तक  लगातार प्रसारित हुआ था.

Advertisement
X
Regis Philbin
Regis Philbin

Advertisement

कई सालों के लगातार प्रसारण के बाद टीवी शो "Who Wants to Be a Millionaire?" को कैंसिल कर दिया गया है. बता दें कि साल 2002 के बाद यह शो 17 सालों तक लगातार प्रसारित हुआ था. इंटरनेशल वर्जन के इस अंग्रेजी शो का टेलिकास्ट एबीसी चैनल पर किया जा रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, "Who Wants To Be A Millionaire के 17 सालों के सक्सेसफुल प्रसारण के बाद शो 2019-20 के सीजन के लिए नहीं लौटेगा."

शो का प्रोडक्शन वैलेक्रेस्ट प्रोडक्शन के द्वारा किया जाता है और इसके डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी ABC होम एंटरटेनमेंट एंड टीवी डिस्ट्रिब्यूशन की होती है. साल 1999 में शो एबीसी के प्राइम टाइम स्लॉट पर पहली बार चलाया गया था और लगातार 2002 तक प्रसारित हुआ. शो के होस्ट रेजिस फिलबिन थे जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद Meredith Vieira ने 2013 तक शो होस्ट किया.

Advertisement

इसके बाद 2015 तक शो को Terry Crews और Chris Harrison ने होस्ट किया. शो का हिंदी वर्जन भारत में सोनी मनोरंजन टेलीविजन पर प्रसारित किया जाता है. भारतीय शो के होस्ट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. अंग्रेजी वर्जन में जहां अब तक कई होस्ट शो के लिए बदल चुके हैं वहीं भारत में अब तक सिर्फ दो ही लोगों ने इस शो को होस्ट किया है.

पहले अमिताभ बच्चन और दूसरे शाहरुख खान. लंबे वक्त तक अमिताभ बच्चन द्वारा शो को होस्ट किए जाने के बाद मेकर्स ने बदलाव करने का फैसला किया और शाहरुख खान को बतौर होस्ट लाया गया. हालांकि यह तरीका कुछ खास सक्सेसफुल नहीं हुआ. अतः सीजन खत्म होने के बाद अगले साल मेकर्स को एक बार फिर से अमिताभ को ही वापस लाना पड़ा.

Advertisement
Advertisement