अभिनेता सलमान खान और उनकी 'बजरंगी भाईजान' की पूरी टीम आखिरी शेड्यूल खत्म करके मुंबई वापस आ चुकी और आते ही सलमान ने सबसे पहले फिल्म का टीजर अपने करीबी साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा को दिखाया. पहली बार सलमान ने अपने प्रोडक्शन में फिल्म बनाई है.
सलमान को लगता था कि इंडस्ट्री के मंझे हुए निर्माता निर्देशक और उनके दोस्त साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा ही बजरंगी भाईजान पर सबसे सही राय दे पाएंगे. वैसे टीजर देखने के बाद साजिद और आदित्य दोनों ने काफी सराहा है और अब सलमान खान इस टीजर को जल्द से जल्द लॉन्च कर देंगे.
सूत्रों का कहना है, 'सलमान अपने फैंस को सरप्राइज करना चाहते हैं इसीलिए टीजर के लॉन्च की कोई डेट तय नहीं हुई है. वो किसी भी दिन इसको लॉन्च कर देंगे.' पिछले साल ईद पर ही सलमान खान की 'किक' रिलीज हुई थी और इस साल भी ईद की ईदी सलमान 'बजरंगी भाईजान' के साथ देने वाले हैं.